सौभाग्य योजना –17.35 लाख घरों को विद्युत कनेक्शन

सौभाग्य योजना –17.35 लाख घरों को  विद्युत कनेक्शन

लखनऊः——प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) से अभी तक 17.35 लाख घरों को बिजली कनेक्शन दिया है, जिसमें से 11.35 लाख ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों तथा 6 लाख ग्रामीण क्षेत्र के सम्पन्न परिवारों को विद्युत संयोजन निर्गत किया गया है।

प्रदेश में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति की 11वीं एवं 12वीं योजना तथा सौभाग्य योजना को मिलाकर अभी तक कुल 39.35 लाख विद्युत कनेक्शन दिये गये। प्रदेश के सभी जनपदों में से ग्रामीण क्षेत्र के कुल 1.68 करोड़ घरों तथा शहरी क्षेत्र के 3.02 लाख घरों को मिलाकर कुल 1.71 करोड़ परिवारों को दिसम्बर, 2018 तक विद्युत संयोजन दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा जी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने इस योजना के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, इसके समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के समस्त इच्छुक घरों को विद्युत संयोजन देने के लिए 11 अक्टूबर, 2017 को इसकी शुरूआत की गई। इसके तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्र के सम्पन्न परिवारों को 50 रुपया प्रतिमाह की 10 मासिक किस्तों पर विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दिये जा रहे सभी कनेक्शन में मीटर लगाया जाना अनिवार्य है तथा गरीब परिवारों को बी.पी.एल. किट भी दी जा रही है।

लोगों को कनेक्शन लेने में परेशानी न हो अतः उपभोक्ता शिविरों के माध्यम से कनेक्शन दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में अभी तक ऐसे 39600 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। शिविर में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसके लिए प्रत्येक शिविर में अवर अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारी की तैनाती की जाती है।

सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकारी- सी.एल. सिंहः7705800985

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply