सौभाग्य योजना के तहत हर घर को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश —– मुख्यमंत्री योगी

सौभाग्य  योजना के तहत  हर  घर  को  विद्युत  कनेक्शन  उपलब्ध  कराने  के  निर्देश —– मुख्यमंत्री  योगी

लखनऊ :———- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सौभाग्य योजना के तहत 31 दिसम्बर, 2018 तक हर घर को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्युतीकरण को बढ़ावा देने तथा पर्याप्त ऊर्जा की उपलब्धता के लिए लगातार कार्य कर रही है और 31 दिसम्बर, 2018 तक प्रदेश के सभी घरों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्हांेने विद्युत कार्याें में गुणवत्ता के साथ-साथ विद्युत चोरी और लाइन लाॅसेस को कम करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री लोक भवन में सौभाग्य तथा उजाला योजना कार्यक्रमों की प्रगति एवं मजरों के विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा मजरों के विद्युतीकरण के सम्बन्ध में और तेजी लाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं और जिलाधिकारी को निर्देशित कर सौभाग्य योजना के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य को समयबद्ध ढंग से हासिल किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को विद्युत संयोजन और शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के लिए टीम भावना के साथ प्रभावी कार्य किया जाए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपदों, तहसीलों, ब्लाॅकों, गांवों एवं मजरों में
विद्युत संयोजन के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने पर वहां जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम आयोजित कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। सौभाग्य योजना के लिए जागरूकता बढ़ाई जाए। एल0 ई0 डी0 स्क्रीनयुक्त वाहनों तथा सौभाग्य रथ का संचालन किया जाए। 26 जनवरी, 2019 को संयोजन एवं विद्युतीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किए जाएं। उन्होंने योजनावार मजरों के विद्युतीकरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने उजाला योजना के तहत एल0ई0डी0 बल्बों के वितरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना से प्रदेश में अधिकतम विद्युत मांग में 624 मेगावाॅट की कमी आयी है, जिससे राजस्व की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि एल0ई0डी0 बल्बों के वितरण में आ रही कठिनाइयों को दूर करते हुए जनसाधारण तक इन बल्बों के वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आलोक कुमार ने सौभाग्य योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पश्चिमांचल के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बागपत, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रामपुर तथा सम्भल जनपद संतृप्त किए जा चुके हैं। पश्चिमांचल के 14 जनपदों में से शेष 5 जनपदों का संतृप्तीकरण माह अक्टूबर, 2018 में किए जाने का लक्ष्य है।

दक्षिणांचल के कुल 21 जनपदों में से 6 जनपद माह अक्टूबर, 2018 में तथा शेष 15 जनपद माह नवम्बर, 2018 में संतृप्तीकरण का लक्ष्य है। मध्यांचल एवं पूर्वांचल में कार्य की अधिकता होने के कारण एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं को आबद्ध कर कार्य शीघ्र पूरा कराने का युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है।

प्रमुख सचिव ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 70 लाख संयोजन निर्गत किए गए हैं। कुल 35 लाख लक्षित अवैध संयोजनांे में से लगभग 23 लाख संयोजन नियमित किए जा चुके हैं। संयोजनों के नियमितीकरण तथा विद्युत चोरी बाहुल्य जनपदों में चयनित गांवों में विशेष मेगा शिविरों का आयोजन किया जाने की योजना बनायी गयी है।

मजरों के विद्युतीकरण के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत 74,602 मजरों का विद्युतीकरण किया गया है तथा सौभाग्य योजना के तहत 16,759 मजरे विद्युतीकृत किए गए हैं। उजाला योजना के तहत 2.52 करोड़ एल0ई0डी0 बल्ब वितरित किए जा चुके हैं। उजाला के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा सहित सभी सम्बन्धित वरिष्ठ
अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply