सोहागपुर, एसडीएम कार्यालय और सोहागपुर तहसील कार्यालय का निरीक्षण

सोहागपुर, एसडीएम कार्यालय और सोहागपुर तहसील कार्यालय का निरीक्षण

भोपाल : (मुकेश मोदी)— मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने गुरुवार को देर रात तक शहडोल जिले के सोहागपुर, एसडीएम कार्यालय और सोहागपुर तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने राजस्व न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरणों की फाइलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजस्व न्यायालय सोहागपुर में लंबे समय से निराकरण के लिये बड़ी संख्या में लंबित राजस्व प्रकरण पाये जाने पर मुख्य सचिव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि इन राजस्व प्रकरणों को सूचीबद्ध कर इनका निराकरण शीघ्र सुनिश्चित किया जाये।

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने स्वयं अलमारियों में रखी फाइलों को निकालकर उनका बारीकी से गहन अध्ययन किया तथा मौके पर उपस्थित कमिश्नर एवं कलेक्टर को वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया।

मुख्य सचिव श्री सिंह ने एसडीएम न्यायालय सोहागपुर के निरीक्षण के दौरान 17 वर्ष, 12 वर्ष और 10 वर्षों से लंबित राजस्व प्रकरण पाये जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अब दोषी राजस्व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

लंबित राजस्व प्रकरणों को कलेक्टर गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि जिन राजस्व प्रकरणों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जानबूझकर गलती की है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी जाये। मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि कलेक्टर्स एक माह के अंदर अधीनस्थ सभी राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply