• February 12, 2020

सोशल मीडिया पर विधायक रामलाल मीणा पर अभद्र टिप्पणी

सोशल मीडिया पर विधायक रामलाल मीणा पर अभद्र टिप्पणी

प्रतापगढ़ —- लोकप्रिय विधायक रामलाल मीणा के बारे में अभद्र भाषा का उपयोग कर अनुचित व वस्तुस्थिती से विपरीत बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी प्रतिष्ठा धुमिल करने के विरोध में।

पूर्व पार्षद प्रहलाद गुर्जर द्वारा प्रतापगढ शहर में किये गये अवैध अतिक्रमण व व्यापार की जॉच कर हटाये जाने एंव उसके खिलाफ कठोर दाण्डिक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा |

विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया की ज्ञापन में हमारे प्रतापगढ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रामलाल मीणा के बारे में पुर्व पार्षद प्रहलाद गुर्जर (न.प. प्रतापगढ) के द्वारा सोशल मिडिया पर अभद्र भाषा का उपयोग कर अनुचित व वस्तुस्थिती से विपरीत उन पर व्यक्तिगत बेबुनियादी आरोप लगाये गये है तथा सोशियल मिडीया के माध्यम से माननीय विधायक जी की छवि खराब करने का प्रयत्न किया जा रहा है। जबकि सर्व विधिमान्य है की रामलालजी मीणा जब से प्रतापगढ में विधायक बने है तब से उनके द्वारा लगातार दिन रात एक कर प्रतापगढ क्षैत्र की उन्नति का प्रयास किया गया है। वर्तमान में प्रतापगढ ही ऐसा विधानसभा क्षैत्र है जहा पर माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा विकास की गंगा बही है। जिसका भी मुख्य श्रेय विधायक रामलाल मीणा को जाता है पिछले 35 वर्षों में जो विकास नहीं हुआ वो काम विधायक रामलाल मीना ने पिछले १ वर्ष में करवाया जिसको देख बोख्लाहत के कारण उक्त पूर्व पार्षद प्रहलाद गुर्जर अपनी राजनितीक रोटीया सेकने के लिये माननीय विधायक पर सोशियल मिडीया एंव भ्रामक प्रचारों के सहारे झुंठे व गलत आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने दुसाहस कर रहा है। जबकि उक्त पूर्व पार्षद प्रहलाद गुर्जर स्वंय आपराधीक किस्म का व्यक्ति रहा है जिसके खिलाफ पुलिस थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हुवें है। प्रतापगढ की जनता भी उक्त पूर्व पार्षद के बारे में अच्छी तरह से जानती है कि इसके पुर्व में किस प्रकार के आपराधिक रिकार्ड रहे है और सट्टे के धन्धों में लिप्त रहा है। जिसने स्वंय अपने भाषण में तथा कई सार्वजनिक स्थानों पर वार्ता के दौरान स्वंय को बाहुबली व गुंडा होने तथा सट्टों के धंधो में लिप्त होने का कई बार संबोधन दिया है।

यह कि उक्त पूर्व पार्षद प्रहलाद ने अपने बाहुबल तथा धनबल पर प्रतापगढ शहर एंव उसके आसपास कही सरकारी व गैरसरकारी स्थानों पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किये हुवें है जो निम्नलिखित है :- शहर में स्थित देवगढ दरवाजें के बाहर सरकारी नालें के पास गलत तरीके से खाचां भुमि के रुप में जमीन आवंटीत कर उसके आसपास कई हजारों गुना अवैध कब्जा कर बहुमंजिला कॉमर्शियल बिल्डींग का निर्माण कर रखा है।

उक्त बिल्डींग के पास में स्थित सरकारी नाले का रुप परिवर्तित कर उसके अन्दर अवैध रुप से ट्युबवेल खोदकर पानी बेचने का व्यवसाय कर रहा है।

देवगढ दरवाजा के बाहर स्थित महिला शौचालय के पास लगभग 2000 वर्गफीट का अवैध टीनशेड बनाकर अन्य व्यक्ति को वेल्डींग की दुकान लगाने के लिये किराये पर दे रखा है।

उक्त देवगढ दरवाजा के पास स्थित नगर परिषद द्वारा निर्मित दुकानों के पिछे स्थित सरकारी खाली भुमि लगभग 2000 स्क्वायार फिट का अवैध रुप से निर्माण कर किसी भंगार वाले को किराये पर दे रखा है तथा स्वंय ने सिमेन्ट की दुकान डाल रखी है।

कृषि उपज मंडी रोड पर 4 पक्की अवैध दुकानों का निर्माण कर अन्य को किराये पर दे रखी है (जिन्हें पुर्व में नगर पालिका द्वारा तोड दी गई थी जिसे अपने बाहुबल से पुनः कब्जा कर निर्माण किया है)

कृषि उपज मंडी के पिछे मसुरिया खाल के पास अवैध टिनशेड का निर्माण कर अन्य बिल्डींग व्यवसायी को किराये पर दे रखा है।

कृषि उपज मंडी गेट के पास अवैध गुमटी रख अतिक्रमण कर रखा है इसी तरह शहर में अन्य सरकारी गैरसरकारी भुमि पर अनगिनत गुमटियों को रख अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी लागत लगभग 4 – 5 करोड रुपये से भी अधिक है जो सिधा सरकार को नुकसान हो रहा है।

उपरोक्त के अलावा उक्त व्यक्ति ने अपने आपको भामाशाह कहते हुवें एनएच 113 तथा अन्य सरकारी रास्तों पर गैरकानुनी तरीके से शौचालय व स्पीड ब्रेकर बनाये गये थे जिनको श्रीमान ने आदेश देकर प्रशासन के माध्यम से तुडवाये थे। जिससे बोखलाते हुवें सोशियल मिडीया पर सभी प्रशासनिक अधिकारीयों व विधायक महोदय के खिलाफ गलत बयानबाजी कर सभी की छवि खराब करने में लगा हुवा है।

अतः हम निम्न हस्ताक्षरकर्तागण इस ज्ञापन के माध्यम से उक्त पूर्व पार्षद के द्वारा किये गये तमाम कृत्यों की निन्दा करते हुवें श्रीमान से निवेदन करते है की विधायक महोदय रामलाल मीणा के खिलाफ की गई टिप्पणी पर उक्त पूर्व पार्षद के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जावें। तथा उसके द्वारा प्रतापगढ शहर में अवैध निर्माण, अतिक्रमण तथा अवैध कारोबार की जॉच की जाकर हटाया जाने व सख्त दाण्डीक कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन में मांग करी |जिसकी

प्रतिलिपी सुचना हेतु सबडिवीजन मजिस्ट्रेट साहब, प्रतापगढ राज.,आयुक्त महोदय, नगर परिषद कार्यालय प्रतापगढ राज.,अधिक्षण अभियन्ता, जलदाय विभाग, प्रतापगढ राज.,अधिक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, प्रतापगढ राज.को भी दी |

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर ,नगर अध्यक्ष उदयलाल अहीर,जिला कांग्रेस प्रवक्ता व् विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार नेता प्रतिपक्ष सुशिल गुर्जर ,नगर कांग्रेस संगठन महासचिव प्रवीन जैन नगर परिषद् पार्षद आशीष अहीर ,पार्षद गोवर्धन मीणा,पार्षद आनंद गुर्जर ,पार्षद नारायण गुर्जर ,पार्षद विक्रम मालवीय,पार्षद प्रतिनिधि दसरथ कुमावत ,पार्षद प्रतिनिधि आशीष शर्मा ,जिला सचिव अशोक धोबी ,फिरोज grc,शाकिर शेख ,यशपाल ग्वाला ,हितेश शर्मा ,अजय कजनी ,शिवम् प्रभाकर ,नितेश गुर्जर ,सुमित सुथार,सिद्धार्थ सुथार,लकी सिंह,धर्मेन्द्र ,राधेय गुर्जर,महेश ग्वाला ,गोविंदा ग्वाला ,रवि गुर्जर ,कैलाश मीणा,बाबूलाल गुर्जर ,इश्वर लाल प्रजापत ,कारुलाल ,मनीष,रोनक ,गोपाल ,भेरुलाल,हिमाशु,अनिल,विनय ,नरेद्र ,नरेन्द्र सिंह ,राजेश मेघवाल ,मोहन ग्वाला ,राजा बाबु,लखन ग्वाला,बादल रायल ,अंकित रायल ,सुनील ,विजय राजेश ,हरीश ,राधेश्याम ,कालूराम सहित कई समर्थक व् कार्यकर्त्ता मोजूद रहे |

मोहित भावसार
जिला प्रवक्ता ,जिला कांग्रेस कमेटी
प्रतापगढ़ (राजस्थान)
मो. 7737589669,9461218687

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply