• October 5, 2018

कल्पना चावला हरियाणा सोलर अवार्ड-के लिये– सोलर एलाएंस में 10 करोड रूपए फिक्सड डिपोजिट

कल्पना चावला हरियाणा सोलर अवार्ड-के लिये– सोलर एलाएंस  में 10 करोड रूपए फिक्सड डिपोजिट

रेवाडी —– हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसान हितैषी है तथा किसानों की 6 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोतरी करके यह साबित कर दिया है कि भाजपा पार्टी की सरकार किसानों का जितना भला कर सकती है उतना किसी और पार्टी की सरकार नहीं कर सकती।

डा. बनवारी लाल शुक्रवार को खोरी गांव में अनुसूचित जाति चौपाल का उदघाटन करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंनें कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि में किसी भी तरह पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पेयजल की जो योजनाएं बावल विधानसभा क्षेत्र के लिए उपलब्ध करवाई गई है उनके पूरा होने पर आने वाले 30 वर्षो तक बावल विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की कोई कमी महसूस नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बधराना नहरी पेयजल योजना शुरू होने उपरांत बधराना व इसके आसपास के गांवों में पेयजल की कोई कमी नहीं रहेगी।

डा. बनवारी लाल जिनके पास नव एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग भी है। उन्होंने इस बारे बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सोलर एलाएंस 121 देशों का समूह जो हर वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैज्ञानिकों को सम्मानित करेगा और इन वैज्ञानिकों को कल्पना चावला हरियाणा सोलर अवार्ड दिया जाएगा। इसके लिए हरियाणा सरकार ने 10 करोड रूपए फिक्सड डिपोजिट किया है। इस फिक्सड डिपोजिट से जो ब्याज मिलेगा उसको अवार्ड मनी के तौर पर प्रयोग किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नोएडा में हरियाणा सरकार ने इंटरनेशनल सोलर एलाएंस के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत हर वर्ष कल्पना चावला हरियाणा सोलर अवार्ड देने का निर्णय लिया गया है।

मंत्री बनवारी लाल ने चिमनावास गांव सहित निम्न गांवों में पक्की गलियों व अन्य विकास कार्यों का उदघाटन भी किया तथा गांव के विकास के लिए 10 लाख रूपए, खालेटा गांव में विकास कार्यों का उदघाटन किया तथा विकास कार्यों के लिए 30 लाख रूपए, खोरी गांव में विकास के लिए 15 लाख रूपए, मामडिया असमपुर गांव के विकास के लिए 10 लाख रूपए, धामलावास व माजरा गांव के विकास के लिए 10-10 लाख रूपए की ग्रांट देने की घोषणा की।

इस अवसर पर जिला पार्षद नीतू, अमर सिंह, डा. अरविंद, यशू, रविन्द्र, दयाराम, उम्मेद सिंह, गीता, जीतू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply