सोयाबीन उत्पादकों की प्रोत्साहन राशि 500 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन उत्पादकों की  प्रोत्साहन राशि 500 रुपये प्रति क्विंटल

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के नरयावली में कहा है कि सोयाबीन उत्पादक किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। किसानों को उड़द के लिये भी प्रोत्साहन राशि देने का निर्धारण किया जा रहा है। श्री चौहान ने इस मौके पर सागर जिले में करीब 400 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि-पूजन किया।

श्री चौहान ने कहा कि किसानों, जरूरतमंदों और गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने के लिये राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना द्वारा समाज के सभी वर्गों के पात्र हितग्राहियों को बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित किया जा रहा है।

सागर जिले में हो रहे हैं 5000 करोड़ के कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि सागर जिले में 5000 करोड़ रुपये के विकास एवं निर्माण कार्य जारी हैं। जिले के किसानों को भावांतर योजना में 105 करोड़ 20 लाख, सूखा राहत में 45 करोड़ 40 लाख, फसल बीमा में 242 करोड़ और गेहूँ उत्पादक किसानों को 45 करोड़ 40 लाख रुपये प्रदान किये गये हैं।

श्री चौहान ने कड़ान-सतगढ़ सिंचाई परियोजना, शासकीय औद्योगिक संस्थान और मुख्यमंत्री सरोवर योजना का भूमि-पूजन और शिलान्यास किया। इन कार्यों की अनुमानित लागत 400 करोड़ रुपये है।

इस मौके पर गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, सांसद श्री प्रभात झा, विधायक श्री हरवंश सिंह राठौर, श्रीमती पारुल साहू और श्री शैलेन्द्र जैन, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े, हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply