सोन नदी में बारातियों से भरा मिनी ट्रक पलटा: 21 की मौत

सोन नदी में बारातियों से भरा मिनी ट्रक पलटा: 21 की मौत

सीधी——– जिला मुख्यालय से 42 कि.मी. दूर बहरी- अमिलिया थाना अंतर्गत् सोन नदी के जोगदहा पुल में बारातियों से भरे मिनी ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार 21 लोगों की मौत हो गई तथा 21 घायल हो गये। यह घटना कल रात तकरीबन 9.30 की है।
1
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये तथा साधारण रूप से घायलों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

रात होने के कारण हादसे की खबर विलम्ब से मिलने पर थाना अमिलिया व बहरी थाने की पुलिस 10.30 बजे से बचाव कार्य शुरू कर सकी। कलेक्टर दिलीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव की मौजूदगी में आज भोर 4.00 बजे तक बचाव कार्य जारी रहा एवं घायलों को उपचार की समुचित व्यवस्था के साथ मृतकों के पोस्ट मार्टम के उपरांत परिजनों को शव सौंपकर उसे मृतकों के गृह ग्राम तक भेजने का इंतजाम किया।

बारात सिंगरौली जिले के जियावन थाना अंतर्गत् ग्राम हर्रा बिरती (जोगिनी) से बारात सीधी जिले के अमिलिया थाना के ग्राम पमरिया (हिनौती) जा रही थी। दूल्हे सहित बुजुर्ग बाराती छोटे वाहनों में थे, जो आगे निकल चुके थे। पीछे से टाटा 709 मिनी ट्रक एम.पी.53 जी.ए.0841 में अन्य बाराती व बाजे गाजे वाले तकरीबन 42 लोग सवार थे।

ट्रक जैसे ही बीच पुल में पहुंचा अचानक अनियंत्रित होकर तकरीबन 40 फीट नीचे नीचे नदी में फैली चट्टान के ऊपर औंधे मुंह जा गिरा। अगल-बगल में पानी था, किन्तु नुकीली चट्टान के ऊपर ट्रक गिरने के कारण हादसे ने भयानक रूप ले लिया और 21 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 21 अन्य घायलों का प्रारम्भिक उपचार बहरी में किया गया व गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था।

अति गंभीर 4 लोगों को मेडिकल कालेज रीवा के लिये रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

विजय सिंह
सीधी

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply