सोनाली दास गुप्ता , सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री कुर्सी का सच

सोनाली दास गुप्ता , सोनिया गांधी और  प्रधानमंत्री कुर्सी का सच

अबदुस समीर शेख ——— कांग्रेसी यह अफवाह फैलाते हैं कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी को लात मार दिया था और उन्हें त्याग की मूर्ति कहते हैं जबकि सच्चाई यह है कि सोनिया गांधी के त्याग की असली कहानी बंगाल की अभिनेत्री सोनाली दास गुप्ता की चर्चा के बगैर खत्म नहीं होगी…..

असल में भारत के संविधान में विदेशी नागरिकों के भारत की नागरिकता लेने के बाद भारत का राष्ट्र प्रमुख यानी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने के लिए एक क्लॉज है … इस क्लॉज के अनुसार वह व्यक्ति जिस देश का मूल निवासी है यदि उस देश का संविधान भारत के नागरिकों को वहां का राष्ट्रपति यानी राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री बनने की इजाजत देता है तभी उस देश के मूल निवासी को भारत में भी राष्ट्र प्रमुख यानी कि राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री बनने की इजाजत होती है उदाहरण के लिए अमेरिका में जन्मा कोई व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है क्योंकि अमेरिकी कानून के अनुसार भारत में जन्मा कोई व्यक्ति भी अमेरिका का राष्ट्रपति बन सकता है खुद बराक ओबामा केन्या में पैदा हुए थे क्योंकि सोनिया गांधी इटली की निवासी थी, इटली में पैदा हुई थी ,पली बढ़ी और उनका भारत का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया था तभी सुब्रमण्यम स्वामी को के केस का पता चला और वह तुरंत तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के पास गए और संविधान का क्लाज उन्हें बता दिया राष्ट्रपति महोदय ने भी भारत के अटार्नी जनरल और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से सलाह मांगी दोनों ने कह दिया कि सोनिया गांधी भारत की प्रधानमंत्री नहीं बन सकती फिर कांग्रेसी चमचों ने बीच का रास्ता यह अपनाया सोनिया गांधी को त्याग की मूर्ति कह कर प्रचारित कर दिया और यह अफवाह फैला दिया कि सोनिया गांधी ने खुद प्रधानमंत्री की कुर्सी को लात मारी है

अब आइए जाने सोनाली दास गुप्ता का केस क्या था

1955-56 के आसपास की बात है, पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाली सोनाली दास गुप्ता जिनकी खूबसूरती के चर्चे उस समय सिनेमा में आम हुआ करते थे, ईटली के एक फिल्मकार और पटकथा लेखक Roberto Rossellini जो उन दिनों भारत में ही थे, के संपर्क में आयीं….जान पहचान बढ़ी, प्रेम हुआ…और अंततः Roberto Rossellini की चौथी पत्नी के रूप में विवाह कर चली गई… पति और एक बच्चे को छोड़कर !!!!

बहुत जल्द ही उन्हें इटली की नागरिकता भी मिल गई !!!

1977-78 में इटली में हो रहे मेट्रोपॉलिटन चुनाव में अपने शहर के म्युनिसिपालिटी के किसी वार्ड से सोनाली दास गुप्ता ने पर्चा भरा… returning officer ने 20साल से इटली में रह रही सोनाली दास गुप्ता का नॉमिनेशन यह कह कर खारिज कर दिया कि वह इटली की नागरिक तो हैं…लेकिन उनका मूल भारतीय है ..साथ ही उस अधिकारी पर जुर्माना भी लगाया जिसने बिना जांच के सोनाली दास गुप्ता को पर्चा बेंच दिया था !!

(नवसंचारफेसबूक)

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply