सोचिये ! पार्टी के पास किसका पैसा है-

सोचिये ! पार्टी के पास किसका पैसा है-

न्यूज 18 (आईबीएन खबर)—————- साल 2016- 17 में देश के 32 क्षेत्रीय दलों की आमदनी 321.03 करोड़ रुपये रही. नेशनल इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मुलायम-अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने साल 2017-18 के दौरान अपनी इनकम 82.76 करोड़ बताई है.

यह आंकड़ा सभी रिजनल पार्टियों का 25.76 फीसदी है. सपा के बाद आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (TDP) और अन्नाद्रमुक (ADAIMK) का नंबर है.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, सात राष्ट्रीय पार्टियों की फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में आमदनी 1559 करोड़ है. इसमें सबसे ज्यादा आमदनी बीजेपी की है. इसके बाद कांग्रेस का नंबर आता है. बीजेपी की इनकम 81.8% बढ़कर 1034 करोड़ रुपये हो गई. जबकि, 2015-16 में इस पार्टी की इनकम 570.86 करोड़ रुपये थी. वहीं, इस दौरान कांग्रेस की आमदनी में 14% की कमी आई है. कांग्रेस पार्टी की आय 225.36 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल 261.56 करोड़ रुपये थी.

16 पार्टियों का नहीं है रिकॉर्ड नहीं

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 32 रिजनल पार्टियों ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट इलेक्शन कमीशन को भेजी है. वहीं, 16 पार्टियों की ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नहीं है. इन 16 पार्टियों में आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसे पार्टियां शामिल हैं.

5 रिजनल पार्टियों जमा नहीं किया इनकम टैक्स रिटर्न

एडीआर की रिपोर्ट में शामिल किए गए 32 रिजनल पार्टियों में से 14 ने अपनी इनकम में 2015-16 की तुलना में गिरावट दर्शायी है, जबकि 13 पार्टियों ने अपनी आमदनी में बढ़ोतरी दिखाई है. वहीं, 5 रिजनल पार्टियों ने चुनाव आयोग में आयकर रिटर्न (आईटीआर) जमा नहीं किया है.

किस पार्टी की कितनी इनकम?

रिपोर्ट के मुताबिक, सपा ने 2016-17 में सबसे ज्यादा इनकम (82.76 करोड़) दर्ज की. तेलुगु देशम पार्टी (TDP) की कमाई 72.92 करोड़ रुपये और अन्नाद्रमुक (AIADMK) की आमदनी 48.88 करोड़ रुपये है. तीनों पार्टियों की कुल इनकम 204.56 करोड़ है, जो 32 रिजनल पार्टियों की कुल आय का 63.72 फीसदी है.

यहां से आया इनकम

इन पार्टियों की आय में मुख्य योगदान अनुदान, चंदे, सकल प्राप्तियां और ब्याज आय का था. इनका मुख्य खर्च चुनाव लड़ने, सामान्य प्रशासन और सामान्य मदों से जुड़ा था.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और जनता दल सेक्युलर (JDS) ने अपने दस्तावेज में कहा कि उनकी कुल आय का 87 प्रतिशत से अधिक हिस्सा खर्च नहीं हो सका है, जबकि टीडीपी ने आय का 67 प्रतिशत हिस्सा खर्च नहीं किया था.

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply