- July 23, 2018
सेम समस्या — 1 करोड़ 86 लाख 24 हजार रुपये लागत की सोलर सबमर्सिबल पंप सेट परियोजना
नारनौंल –स्थानीय श्रमिकों की नियुक्ति पर प्रति श्रमिक 36 हजार रुपये की
सहायता —वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु
*************************************************************
चण्डीगढ़—— – हरियाणा में सेम की समस्या को दूर करने के लिए पहली परियोजना हिसार के गांव सिंघवा खास में जिसके अन्तर्गत 400 एकड़ भूमि से सेम की समस्या को दूर करने के लिए 1 करोड़ 86 लाख 24 हजार रुपये लागत की सोलर सबमर्सिबल पंप सेट परियोजना शुरू की गई।
तीन माह बाद इस प्रयोग की सफलता के बाद ऐसी परियोजनाएं हरियाणा के अन्य सेमग्रस्त क्षेत्रों में भी स्थापित करवाई जाएंगी। इसका उदघाटन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने किया।
उन्होंने बताया कि सेम की समस्या को दूर करने के लिए जब 2 करोड़ रुपये का यह प्रोजेक्ट उनके सामने आया तो मुझसे कहा गया कि केवल 400 एकड़ भूमि पर इतनी धनराशि खर्च करनी उचित नहीं होगी। लेकिन मैंने कहा कि यह परियोजना 2 करोड़ खर्च करके 100 करोड़ रुपये कमाएगी और इससे सेम की समस्या का स्थाई समाधान होगा। उन्होंने कहा कि इस योजना को हरियाणा के अन्य सेमग्रस्त क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा।
उहोंने कहा कि हरियाणा की उद्योग नीति में नारनौंद के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। यहां उद्योग लगाने के लिए जमीन खरीदने पर स्टांप ड्यूटी से छूट दी जाएगी, उद्योगों को सब्सिडी व लोन दिया जाएगा तथा बिजली में 2 रुपये प्रति यूनिट की छूट दी जाएगी।
इन उद्योगों में स्थानीय श्रमिकों की नियुक्ति पर सरकार द्वारा प्रति श्रमिक 36 हजार रुपये तक की सहायता भी दी जाएगी।
वित्तमंत्री ने कहा कि सिंघवा खास गांव में अब तक 2.63 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए हैं।
उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव के गंदे पानी की निकासी व अन्य मांगों को भी तुरंत पूरी करवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्राह नस्ल की जिस भैंस के साथ सेल्फी लेने की बात कहते हैं और कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ जिन भैंसों की रैंप वॉक करवाने की बात कहते हैं वे मेरे विधानसभा क्षेत्र सिंघवा खास गांव की भैंसें हैं जिन पर मुझे गर्व है।