• April 26, 2020

सेनीटाइजर मशीन प्रतापगढ़ के एसबीआई बैंक को भेंट

सेनीटाइजर मशीन  प्रतापगढ़ के एसबीआई बैंक को भेंट

प्रतापगढ़ -(मोहित भवसार) — प्रतापगढ़ विधायक रामलाल जी मीणा के निर्देशन पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति प्रतापगढ़ के सहयोग से इच्छापूर्ण महादेव सेवा समिति प्रतापगढ़ द्वारा प्रतापगढ़ के महात्मा गांधी मार्ग स्थित एसबीआई बैंक प्रतापगढ़ को प्रतापगढ़ के आईटीआई के 1 छात्र प्रिंस राव द्वारा काफी किफायती दर पर निर्मित सेनीटाइजर मशीन इच्छापूर्ण महादेव सेवा समिति द्वारा भेंट की गई । महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति प्रतापगढ़ के युवा जिला संयोजक मोहित भावसार ने बताया कि यह सैनिटाइजर मशीन प्रतापगढ़ के प्रिंस राव द्वारा जोकि आईटीआई का छात्र है अपने सहयोगी द्वारा बहुत ही किफायती दर मैं लोकल स्तर पर ही जुगाड़ से निर्मित की गई जिससे इस कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए जिससे व्यक्ति अपने आप को स्वस्थ रख सकता है इस अवसर पर प्रतापगढ़ एसबीआई बैंक के बैंक मैनेजर श्रीवास्तव जी ने कहा कि इससे हमारे बैग में आने वाले सभी ग्राहक और कर्मचारी को स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा और अपने आप को सनराइज कर सकेंगे इस हेतु बैंक मैनेजर श्रीवास्तव जी द्वारा प्रतापगढ़ विधायक रामलाल जी मीणा सहित इच्छापूर्ण महादेव सेवा समिति महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति और आईटीआई की छात्र प्रिंस राव का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया कि हमारी बैंक के लिए आप लोगों ने सेनीटाइजर मशीन यहां लगवाई गई।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेंद्र जी चंडालिया ब्लॉक कोषाध्यक्ष एवं सुहागपुरा पीपलखूंट ब्लॉक महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक पिंकेश पटवा जिला सचिव अशोक धोबी , इच्छापूर्ण महादेव सेवा समिति अध्यक्ष चेतन धोबी संजय धोबी,प्रिंस राव,संदीप राव ,कृष्णा गोपाल व्यास सहित बैंक के कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…
ट्रम्प की विजय और भारत

ट्रम्प की विजय और भारत

सुरेश हिंदुस्तानी ——–अमेरिका में रिपब्लिकल पार्टी की ऐतिहासिक विजय के बाद अब यह तय हो गया…

Leave a Reply