• August 7, 2018

सेना भर्ती 12 अगस्त तक **** डेंगू रोधी माह

सेना भर्ती 12 अगस्त तक  **** डेंगू रोधी माह

रोहतक——–: सेना भर्ती कार्यालय द्वारा राजीव गांधी खेल स्टेडियम में चार जिलों के युवाओं की भर्ती का कार्य सुचारू ढंग से सम्पन्न किया जा रहा है। जो आगामी 12 अगस्त तक चलेगा। भर्ती प्रक्रिया में अब 8 अगस्त को रोहतक जिला तथा 9 अगस्त से झज्जर जिला की सभी तहसीलों के युवाओं की भर्ती की जायेगी।

भर्ती सेना कार्यालय के निदेशक कर्नल रजत चौधरी ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 8 अगस्त को रोहतक जिला के युवाओं की भर्ती की जायेगी। इसके बाद 9 अगस्त को झज्जर जिला के बहादुरगढ़ व बेरी तहसील के युवाओं की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को जिला की झज्जर तहसील तथा 11 अगस्त को मातनहेल व बादली के युवाओं का फिजिकल व डॉक्यूमेंट जांच कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के अंतिम दिन 12 अगस्त का दिन मेडिकल के लिए रिजर्व रखा गया है।

उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन रजिस्टे्रशन किये हुए युवा ही भाग ले सकते है। युवाओं की जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।

डेंगू रोधी माह ****

सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला के आदेशानुसार व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अनुपमा मित्तल के नेतृत्व में शहर रोहतक में एन.जी.ओ. के साथ मिलकर विशेष डेंगू रोधी महीना के तहत एक मीटिंग का आयोजन किया।

मीटिंग की अध्यक्षता डॉ. अनुपमा मित्तल ने की एन.जी.ओ. के आये हुए सभी मेम्बरस को डैंगू,चिकनगुनिया व मलेरिया से सम्बन्धित जानकारी दी और बताया की किस तरह से आप शहरी क्षेत्र में हमारे स्वास्थ्य वर्कर, आशा वर्कर, व आंगनबाडी के साथ मिलकर मच्छर जनित बीमारियों को कन्ट्रोल करने में मद्द कर सकते है और समाज का भी इन बीमारियों से बचाने में मद्द कर सकते है।

डॉ. अनुपमा मित्तल ने बताया की स्वास्थ्य विभाग 7 अगस्त से 9 सितम्बर तक डी.डी.एम. (डेंगू, डायरिया व मलेरिया) के तौर पर मना रहा है। ताकि आमजन इस बारे में जागरुक किया जा सकें। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर मच्छर जनित बीमारियों व वर्षा ऋतु में पानी से होने वाली बिमारियों के प्रति जागरुक कर रहें है व साथ ही रोहतक जिले को स्वास्थ्य के ऊॅचें पायेदान पर हम कैसे ला सकते है। इस बारे में भी आमजन से भी सहयोग ले रहें है।

अत: एन.जी.ओ. से भी हमें इस अभियान में सहयोग की उम्मीद करते है कि वह हमारा पूर्ण सहयोग करेंगे सभी एन.जी.ओ. को शहरी क्षेत्र में एरिया चिन्हित किए गए जॅहा व नियमित रुप से मच्छरजनित रोगों की रोकथाम हेतू कार्य करेगें।

एन.जी.ओ. ने भी स्वास्थ्य विभाग को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और कल 8 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर मानव सेवा संघ के सामाजिक कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता कालोनी में एक विशेष अभियान चलायेगें।

इस बैठक में मन्जु पालीवाल, राकेश भटनागर, सुभाष चन्द्र, गोविन्दराम, सुषमा आर्या, मोनिका भटनागर, देवेन्द्र, कुमारी प्रवेश आर्या, कुमारी पूनम आर्या, डॉ. संजय जांखड, सुभाष गुप्ता, डॉ. गोपाल, पवन कुमार, मुकेश कुमार सैनी, डॉ. विवेक मोर, (महामारी विशेषज्ञ) मनोहर लाल, (एस.एस.आई.) तिलकराज (एम.पी.एच.एस.) मुकेश कुमार (एम.पी.एच.डब्ल्यू.) व विकास (एम.पी.एच.डब्ल्यू.) आदि मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply