• December 1, 2014

सेना भर्ती रैली: अभ्यर्थीे तहसीलदार से 5 दिसम्बर तक टोकन प्राप्त करें

सेना भर्ती रैली:  अभ्यर्थीे तहसीलदार से 5 दिसम्बर तक टोकन  प्राप्त करें

जयपुर- जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल के अनुसार जिले में 9 से 16 दिसम्बर 2014 तक आमेर कुण्डा के सीआईएसएफ परिसर में तहसीलवार आयोजित की जा रही सेना भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को संबंधित तहसीलदार द्वारा 5 दिसम्बर 2014 तक टोकन दिये जायेंगे। जिन अभ्यर्थियों के पास टोकन नहीं होंगे वे सेना भर्ती रैली में भाग नहीं ले सकेंगे।

उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली के  आयोजन के संबंध में कर्नल, डायरेक्टर रिक्र्यूयमेंट द्वारा सेना भर्ती आयोजन के संबंध में प्रस्तुत कार्यक्रम के अनुसार आमेर सीआईएसएफ परिसर में 9 दिसम्बर को जिले की दूदू, मौजमाबाद व बस्सी तहसील क्षेत्र के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिनके टोकन का कलर लाल व पीला होगा। इसी प्रकार 10 दिसम्बर को सांभर व फागी तहसील क्षेत्र के अभ्यर्थी भाग लेंगे जिनके टोकन का कलर सफेद व नीला होगा। 11 दिसम्बर को जयपुर, सांभर, किशनगढ़-रेनवाल , चाकसू एवं कोटखावदा तहसील क्षेत्र के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिनका टोकन कलर सुनहरा, आसमानी एवं हरा होगा। 12 दिसम्बर को विराटनगर एवं जमवारामगढ़ तहसील क्षेत्र के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिनका टोकन कलर ओलिव ग्रीन एवं सिल्वर होगा।

उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर को कोटपूतली तहसील क्षेत्र के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिनका टोकन कलर ओरेंज होगा। 14 दिसम्बर को सांगानेर, चौमूं एवं आमेर तहसील क्षेत्र के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जिनका टोकन कलर वोयलेट, भूरा एवं गुलाबी होगा। उन्होंने बताया कि 15 से 17 दिसम्बर तक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच एवं मेडिकल किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जयपुर तृतीय एवं सेना भर्ती रेली के नोडल अधिकारी श्री जसंवत सिंह ने बताया कि 29 व 30 नवम्बर तक तहसील कोटपूतली में 2500, चौमू में 1700, बस्सी में 650, जयपुर में 421, कोटखावदा में 89, आमेर में 715, विराटनगर में 443, शाहपुरा में 656, सांभर में 580, दूदू में 527, मौजमाबाद मेें 460, जमवारामगढ 654, सांगानेर में 145, किशनगढ रेनवाल तहसील में 700 अभ्यर्थियों नें सेना भर्ती में भाग लेने हेतु संबन्धित तहसीलदार से टोकन प्राप्त किये हैं।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply