• August 25, 2018

सेखाला में 105 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

सेखाला में 105 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

जयपुर—– मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि सरकार ने सरकार आपके द्वार, आपका जिला-आपकी सरकार और मुख्यमंत्री जनसंवाद जैसे अनेक कार्यक्रमाें और कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया है।

प्रदेश के चप्पे-चप्पे तक पहुंचकर हमने बिजली, पानी और सड़क जैसी आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया है। हमारे प्रयासों का ही असर है कि आज आईटी और कौशल विकास जैसे कई क्षेत्राें में राजस्थान देश में नम्बर वन है।

श्रीमती राजे शनिवार को जोधपुर जिले के सेखाला में करीब 105 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना के माध्यम से हमने प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं को परिवार की मुखिया होने के गौरव का अहसास कराया है। साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक पहुंचने वाली राशि के लीकेज को रोका है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी सरकार ने प्रदेश के नौजवानों, महिलाओं और किसानों सहित समाज के सभी वर्गो को आगे बढाने का काम किया है। मुझे यह कहते हुए खुशी है कि आज राजस्थान देश के सबसे तेजी से आगे बढते हुए राज्यों में शामिल है।

शेरगढ़ विधायक श्री बाबूसिंह राठौड़ ने भी सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री धनसिंह रावत, सांसद श्री मदनलाल सैनी, विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास एवं श्री अशोक परनामी तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह विश्नोई सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे। सेखाला पहुंचने पर श्रीमती राजे का बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।

शेरगढ़ को 105 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

श्रीमती राजे ने शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये करीब 105 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने करीब 42 करोड़ रूपये की लागत के विकास कार्य जनता को समर्पित किए तथा 63 करोड़ 27 लाख रूपये के विकास कार्य शुरू करने की घोषणा की।

Related post

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…
राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…

Leave a Reply