• April 18, 2017

-सेक्टर 9 – सन्त रविदास अमर कालोनी पर हुड्डा कहर

-सेक्टर 9 – सन्त रविदास अमर कालोनी पर हुड्डा कहर

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)—–सेक्टर 9 के साथ सटी सन्त रविदास अमर कालोनी में पिछले 30/35 सालों से अपना मकान बनाकर जीवन गुजार रहे लोगों के आशियाने उजाड़े है।

सन्त रविदास अमर कालोनी के जीते, प्रकाश सोनू, प्रवीण, सूबे सिंह, राजकुमार, बीरसिंह, हवासिंह ने बताया कि वह पिछले चार दशक से सेक्टर 9 के खसरा नंबर 2052/1 वाका मौजा बहादुरगढ़ सन्त रविदास नगर अमर कालोनी में अपना मकान बनाकर रह रहे थे।1

सन्त रविदास अमर कालोनी के लोगों ने समाजसेवी वीरेंद्र बुल्लड़ को बताया कि कई साल पहले सेक्टर 9 की रिहायशी कालोनी के लिए सन्त रविदास कालोनी के आसपास की जमीन अधिग्रहण की गई थी। इसी जमीन में से हुडा विभाग ने कुछ जमीन मैट्रो परियोजना के नाम पर स्थानान्तरण कर दी थी जिसमें सन्त रविदास कालोनी के यह घर भी शामिल कर दिए गए थे ।

समाजसेवी वीरेंद्र बुल्लड़ को जब लोगों के आशियाने उजडने की सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे । वीरेंद्र बुल्लड़ ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। इस मामले में किसी तरह की प्रशासनिक मदद न मिलता देख बुल्लड़ पहलवान ने पीडित लोगों के बीच जाकर उन्हें सांत्वना दी तथा साथ ही हुडा के आशियाना स्कीम के तहत बने फ्लैट लेने की बात कही।

उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि अगर उनके पास पहली किश्त के 8-8 हजार रुपये नहीं हैं तो वे खुद ही यह राशि जमा करवा देंगे। उन्होंने लोगों को कहा कि जब तक उन्हें कोई छत नसीब नहीं होती तब तक वे उसके बनाए गए फ्लैटों में रह सकते हैं। इसका वे कोई किराया भी नहीं लेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार को ये मकान ढहाने ही थे तो इससे पहले इन गरीब लोगों के लिए मकान मुहैया जरूर कराने चाहिए थे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply