• April 18, 2017

-सेक्टर 9 – सन्त रविदास अमर कालोनी पर हुड्डा कहर

-सेक्टर 9 – सन्त रविदास अमर कालोनी पर हुड्डा कहर

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)—–सेक्टर 9 के साथ सटी सन्त रविदास अमर कालोनी में पिछले 30/35 सालों से अपना मकान बनाकर जीवन गुजार रहे लोगों के आशियाने उजाड़े है।

सन्त रविदास अमर कालोनी के जीते, प्रकाश सोनू, प्रवीण, सूबे सिंह, राजकुमार, बीरसिंह, हवासिंह ने बताया कि वह पिछले चार दशक से सेक्टर 9 के खसरा नंबर 2052/1 वाका मौजा बहादुरगढ़ सन्त रविदास नगर अमर कालोनी में अपना मकान बनाकर रह रहे थे।1

सन्त रविदास अमर कालोनी के लोगों ने समाजसेवी वीरेंद्र बुल्लड़ को बताया कि कई साल पहले सेक्टर 9 की रिहायशी कालोनी के लिए सन्त रविदास कालोनी के आसपास की जमीन अधिग्रहण की गई थी। इसी जमीन में से हुडा विभाग ने कुछ जमीन मैट्रो परियोजना के नाम पर स्थानान्तरण कर दी थी जिसमें सन्त रविदास कालोनी के यह घर भी शामिल कर दिए गए थे ।

समाजसेवी वीरेंद्र बुल्लड़ को जब लोगों के आशियाने उजडने की सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे । वीरेंद्र बुल्लड़ ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। इस मामले में किसी तरह की प्रशासनिक मदद न मिलता देख बुल्लड़ पहलवान ने पीडित लोगों के बीच जाकर उन्हें सांत्वना दी तथा साथ ही हुडा के आशियाना स्कीम के तहत बने फ्लैट लेने की बात कही।

उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि अगर उनके पास पहली किश्त के 8-8 हजार रुपये नहीं हैं तो वे खुद ही यह राशि जमा करवा देंगे। उन्होंने लोगों को कहा कि जब तक उन्हें कोई छत नसीब नहीं होती तब तक वे उसके बनाए गए फ्लैटों में रह सकते हैं। इसका वे कोई किराया भी नहीं लेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार को ये मकान ढहाने ही थे तो इससे पहले इन गरीब लोगों के लिए मकान मुहैया जरूर कराने चाहिए थे।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply