सूर्य, साइकिल और संचय को अपनाएं, सौर ऊर्जा भविष्‍य की ऊर्जा : अनिल दवे

सूर्य, साइकिल और संचय को अपनाएं, सौर ऊर्जा भविष्‍य की ऊर्जा : अनिल दवे
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ———-(पेसूका)———–    पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री( स्‍वतंत्र प्रभार) श्री अनिल दवे ने ऊर्जा के क्षेत्र में स्‍वच्‍छ और हरित ऊर्जा के लिए तीन सूत्री मंत्र सूर्य, साइकिल और संचय को अपनाने पर जोर दिया है।
वे राजधानी में ‘दिल्‍ली -एनसीआर के लिए स्‍वच्‍छ और हरित ऊर्जा – वैकल्पिक समाधान’ पर आयोजित सम्‍मेलन का उद्घाटन कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि सौर ऊर्जा भविष्‍य की ऊर्जा है और इस दिशा में शोध एवं विकास की जरूरत है। यह ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।
मंत्री महोदय ने कम दूरी के लिए साइकिल को यातायात का सबसे अच्‍छा साधन बताया और कहा कि साइकिल को अपनाने से स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कई फायदे भी हैं। साइकिल को अपनाने का यह भी अतिरिक्‍त कारण है। उन्‍होंने कहा कि ऊर्जा को बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए क्‍योंकि ऊर्जा संचय ही ऊर्जा का उत्‍पादन है। श्री दवे ने कहा कि ऊर्जा संचय में व्‍यक्तिगत उदाहरण पेश करने की जरूरत है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस दिशा में वैसे पर्यावरणविदों तथा वैज्ञानिकों की जरूरत नहीं है जो ऊर्जा संचय करने पर अमल नहीं करते।

पर्यावरण मंत्री ने इस बात का खुलासा किया कि इस दिशा में शोध और विकास में लगे लोगों को ध्‍यान में रखना चाहिए कि प्रयोगशाला में प्राप्‍त की गई सफलता और सड़क पर इसके हल को क्रियान्‍वयन करने में अंतर है। उन्‍होंने शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि वे पूरी तरह शोध के काम में डूब जाएं।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply