• December 4, 2016

सूट-बूट नहीं गरीबों की सरकार है भाजपा- डा. अनिल जैन

सूट-बूट नहीं गरीबों की सरकार है भाजपा- डा. अनिल जैन

फिरोजाबाद-(विकासपालिवाल)-भाजपा का युवा मोर्चा सम्मेलन नगर के पालीवाल आॅडीटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डा. अनिल जैन ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डा. अनिल जैन ने कहा कि बीते दिनों मुरादाबाद में हुई पीएम मोदी की रैली में मोदी बताया कि डिजीटल इंडिया कैसा होगा। दुनिया में भारत विश्व गुरू पर पहुंचे ये परिवर्तन युवाओं के हाथ में है। चाचा भतीजे की लड़ाई दिखावा था जिसकी असली वजह तो खजाने का बंदरबांट था। 1-6

विभागों में कैसे कमायें जनता का पैसे कैसे लूटे यह था। ये पारिवारिक कलह कहीं न कहीं जनता का ध्यान विकास से भटकाने के लिये दिखाई गई। 22 करोड़ की जनता उप्रवासी है दुनियां में उप्र का सातवां स्थान है। जिसे बदलने का वक्त अब आ गया है।

कल्याण सिंह ने उप्र में नजीर रखी थी कि कैसे उप्र चमकता है। भाजपा अपने कार्य के लिये जानी जाती है इसीलिए रिपीट होती है। हर 15 दिन में केंद्र सरकार ने नई योजना का आगाज किया है। कुछ लोग इस सरकार को सूट बूट की सरकार का नाम देते हैं। अब सबको पता है ये गरीबों की सरकार है। सीमा पर सर्जीकल स्ट्राइक हुई ये 56 इंच का सीना है ऐसी स्ट्राइक इजरायल ने भी नहीं की।

पीएम मोदी ने नोटबंदी का जो ऐतिहासिक फैसला लिया है। उससे खजाने भरने वालों का खजाना बेकार हो गया। जो प्रत्याशियों से नोट भरने का काम करती थीं अब उनकी दुकानदारी भी खत्म हो गयी। उन्हांेने उप्र में तीन सौ ऊपर सीटें जीतने की बात कहते हुये युवाआंे से जुट जाने को कहा साथ ही जनता से भी अपील की कि इस बार भाजपा को यूपी में लायें और गुंडई, भ्रष्टाचार से मुक्ति पायें।

ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, नगर विधायक मनीष असीजा, पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय सह संयोजक मनीष गौतम, मनोज राघव आदि ने भी मंच पर युवाओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक अंकित तिवारी ने और संचालन मुकुल शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में सह संयोजक विकास ने अंकित तिवारी संग भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डा. अनिल जैन को गदा भेंट की। कार्यक्रम संयोजक अंकित तिवारी ने ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित तिवारी को चांदी का मुकुट पहनाया।

कार्यक्रम में भाजयुमो जिला संयोजक देवेश भारद्वाज, सत्यवीर गुप्ता, अनिल भारद्वाज, दुष्यंत तिवारी, महेश पूरन, नीलम दिवाकर आदि मौजूद रहे।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply