सूचना-प्रौद्योगिकी के बिना विकास अधूरा

सूचना-प्रौद्योगिकी के बिना विकास अधूरा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में आम आदमी को विभिन्न सेवाएँ समय पर और सहज रूप से सुलभ कराने के लिये सूचना-प्रौद्योगिकी का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन कायम करने और भ्रष्टाचार मिटाने का आई.टी. सबसे बड़ा माध्यम है। इसके बिना विकास अधूरा है। वे एम.पी.स्टेट समिट- आई.टी. डेव्हलपमेंट कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर परिवहन एवं विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सूचना-प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देने के ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। इसके विस्तार के लिये बुनियादी सुविधाएँ जुटाने के साथ-साथ लोगों को शिक्षित और जागरूक करने का अभियान भी चलाया जा रहा है। इंदौर, ग्वालियर आदि शहरों में आई.टी. पार्क स्थापित किये गये हैं जिनके जरिये ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आई.टी. का विस्तार राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-सामान्य तक सेवाएँ पहुँचाने में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिये प्रदेश में लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम संचालित है। इसी तरह प्रदेश में ई-पंजीयन, ई-टेंडरिंग, ई-पेमेंट, ई-मेजरिंग, गेहूँ उपार्जन का भुगतान कृषकों के खाते में तथा विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान सीधे उनके खातों में किया जा रहा है। इसके अलावा विभिन्न सेवाएँ ऑन लाइन उपलब्ध करवाने तथा दूरदराज के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने में भी सूचना-प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर गाँव को इंटरनेट से जोड़ा जायेगा। साथ ही वहाँ पर सभी सुविधाएँ मुहैया कराकर उन्हें स्मार्ट विलेज का रूप दिया जायेगा। इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को उद्योगपति बनाने में सरकार पूरी मदद करेगी। साथ ही छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा भी करेगी। उन्होंने कहा कि आई.टी.क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के प्रयास भी चल रहे हैं।

इस मौके पर उन्होंने सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र के विभिन्न लोगों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सचिव मुख्यमंत्री एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी श्री हरिरंजन राव तथा अन्य लोग मौजूद थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply