सूखे की स्थिति : तीन दिन तक गाँवों का दौरा

सूखे की स्थिति : तीन दिन तक गाँवों का दौरा

सूखे की स्थिति से निपटने और खेती को बेहतर बनाने के लिये मध्यप्रदेश देश में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। फसलों के नुकसान और किसानों की स्थिति को जानने के लिये तीन दिन तक गाँवों का दौरा कर लौटे प्रदेश के प्रशासनिक, पुलिस और वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी इस बारे में दीर्घकालिक उपाय सुझायेंगे। इसके आधार पर किसान, खेती और गाँव की बेहतरी का रोड मेप बनेगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 29 अक्टूबर को दिनभर इन अधिकारियों से वन-टू-वन मिलकर उनकी रिपोर्ट तथा सुझाव लेंगे। इसके बाद ये अधिकारी आगामी 30 अक्टूबर को 5 समूह में विस्तृत चर्चा कर प्रतिवेदन तैयार करेंगे। इसका प्रस्तुतिकरण आगामी 3 नवम्बर को केबिनेट के बाद किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज इस संबंध में एक बैठक में कहा कि प्रभारी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के गाँवों में दौरे से सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।cm-crop-report-review

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस भ्रमण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने फसल खराब होने की स्थिति तथा किसानों के हालात को ठीक से समझा है। अब वे अपनी प्रतिभा का उपयोग कर इस संबंध में दीर्घकालिक और ठोस उपाय सुझाये। उन्होंने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को भी देखा है, इस संबंध में भी योजनाओं को बेहतर बनाने के सुझाव दें। उन्होंने कहा कि किसानों को संकट की इस स्थिति से हर हाल में उबारेंगे। बाकी खर्चों में कटौती कर किसानों को राहत दी जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल चक्र में परिवर्तन और किसानों को उपज का बेहतर मूल्य दिलवाने, किसानों की वैकल्पिक आमदनी बढ़ाने, रोजगारमूलक योजनाओं और हितग्राही मूलक योजनाओं को बेहतर बनाने के उपाय सुझाये। राहत की राशि के बेहतर वितरण का तरीका भी सुझाये।

उन्होंने कहा कि फसल कटाई के प्रयोग और मनरेगा में रोजगार उपलब्ध करवाने के बेहतर तरीके सुझाये। उन्होंने कहा कि उपलब्ध जल के बेहतर प्रबंधन के साथ कम पानी में होने वाली फसलों की कार्य-योजना बनाना होगी। जहाँ बिल्कुल पानी उपलब्ध नहीं वहाँ के लिये आपातकालीन योजना बनाना होगी। गाँव में पेयजल के व्यापक प्रबंध भी करना होंगे।

वरिष्ठ अधिकारियों के प्रत्येक समूह में दो-दो वरिष्ठ समन्वयक रहेंगे। इन समूह में संभागायुक्त को भी शामिल किया जायेगा। आगामी 31 अक्टूबर को कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक भी की जायेगी जो कृषि के लिये दीर्घकालिक उपाय सुझायेगी। इस दौरान किसानों को राहत पहुँचाने के तात्कालिक उपाय जारी रखे जायेंगे।

बैठक में मंत्रियों और अधिकारियों ने अपने भ्रमण के अनुभव के आधार पर सुझाव भी दिये। उन्होंने इस संबंध में मैदानी अधिकारियों से सुझाव लेने, मनरेगा में मजदूरी के समय से भुगतान तथा मजदूरी बढ़ाने, गाँवों में उद्यानिकी विभाग के अमले को बढ़ाने, सूखाग्रस्त जिलों में तहसीलदारों की संख्या बढ़ाने के बारे में सुझाव दिये।

 

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply