• November 16, 2017

सूखा से ग्रस्त 13 जिलों के 4 हजार 1 सौ 51 गांव

सूखा से ग्रस्त 13 जिलों के 4 हजार 1 सौ 51 गांव

राज्य के गम्भीर घोषित

जयपुर, 16 नवम्बर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर जिला कलक्टरों से प्राप्त गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के 13 जिलों के 4 हजार 1 सौ 51 गांवों को गम्भीर सूखाग्रस्त घोषित किया है।

अधिसूचना के अनुसार सर्वाधिक बाड़मेर जिले की 10 तहसीलों के 1 हजार 7 सौ 17 गांव गम्भीर सूखाग्रस्त घोषित किये गये है। भीलवाड़ा जिले की 3 तहसीलों के 191 गांव, बीकानेर की 3 तहसीलों को 52 गांव, चूरू जिले की 3 तहसीलों के 174 गांव एवं डूंगरपुर जिले की एक तहसील के 106 गांवों को गम्भीर सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।

इसी प्रकार श्रीगंगानगर जिले की एक तहसील के 25, हनुमानगढ़ जिले की 3 तहसीलों के 141, जयपुर जिले की 3 तहसीलों के 328 गांव गम्भीर सूखाग्रस्त घोषित किये गये है। इसके अलावा जैसलमेर जिले की 4 तहसीलों के 645 गांव, झुन्झुनू जिले की 2 तहसीलों के 131 गांव, जोधपुर जिले की 2 तहसीलों के 193 गांव, नागौर जिले की एक तहसील के 24 एवं सवाई माधोपुर जिले की 5 तहसीलों के 424 गांव गम्भीर सूखाग्रस्त घोषित किये गये हैं।

अधिसूचना के अनुसार यह आंकलन खरीफ सम्वत् 2074 में वर्षा की कमी, सतही जल और भू-जल उपलब्धता में कमी, फसलों की कमजोर स्थिति एवं रिमोट सैन्सिग आदि को ध्यान में रखते हुए किया गया है ।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply