• February 9, 2018

सूखा राहत के लिये 59 लाख की राहत राशि

सूखा राहत  के लिये 59 लाख की राहत राशि

भोपाल :(अशोक मनवानी)——— जनसम्पर्क , जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों पर कोई उपकार नहीं कर रही, बल्कि अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। डॉ. मिश्र ने दतिया जिले के ग्राम भागौर में किसानों को संबोधित करते हुए कही।

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि भागौर में 926 किसान है जिन्हें 59 लाख 98 हजार 246 रुपए की सूखा राहत राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक 517 किसानों ने ही अपने कागज जमा किए है, उन्हें सूखा राहत राशि दी जा रही है।

उन्होंने बाकी किसानों से भी अपील की कि वे अपने कागज पटवारी अथवा तहसीलदार को प्रदान करें ताकि उन्हें भी यह राशि शीघ्र दी जा सके। उन्होंने कहा कि भागौर के अधिकांश मौजे में सिंचाई की सुविधा मिल चुकी है। खैरी नहर के चालू होने पर शेष रकबे में भी सिंचाई- सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

उन्होंने कहा कि 35 गाँव में पानी की सबसे ज्यादा किल्लत थी। सतही नल-जल योजना के माध्यम से यह समस्या अब दूर हो गई है। जनसम्पर्क मंत्री ने प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य की जानकारी देते हुए बताया कि हर घर में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा।

जनसम्पर्क मंत्री ने किसानों से कहा कि वह भावांतर में पंजीयन जरूर कराएं ताकि उन्हें चना, मसूर, सरसों, प्याज आदि के उचित दाम मिल सके। उन्होंने बीमा योजना में भी पंजीयन कराने की अपील की। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related post

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट:  60.96 प्रतिशत मतदान

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट: 60.96 प्रतिशत मतदान

PIB Delhi. —– आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के तहत 88 लोकसभा सीटों…
तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति भ्रमित होते आम मतदाता किस पर करे विश्वास ——–  सुरेश…
VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…

Leave a Reply