• September 30, 2016

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सम्मेलन

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सम्मेलन

भोपाल ———- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सम्मेलन भोपाल में एक और दो अक्टूबर को होगा। सम्मेलन में करीब दो हजार उद्यमी प्रतिनिधि शामिल होंगे। बताया गया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सम्मेलन में स्टार्टअप नीति और एम.एस.एम.ई. विजन का विमोचन किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की।

कार्यक्रम में केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री कलराज मिश्र मुख्य अतिथि तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री गिरिराज सिंह, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री श्री हरीभाई पारधीभाई चौधरी विशेष अतिथि रहेंगे। सम्मेलन में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण किये जायेंगे। सम्मेलन के दौरान चार विषयों इंक्यूबेशन एवं स्टार्ट अप, वेंडर विकास, कौशल विकास और एमएसएमई विजन पर सेमीनार आयोजित किये जायेंगे। सम्मेलन स्थल पर मध्यप्रदेश में स्थापित एमएसएमई के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। उदघाटन सत्र के दौरान अचारपुरा टेक्नालॉजी सेंटर (टूल रूम) का शिलान्यास भी किया जायेगा।

सम्मेलन के उदघाटन सत्र में सूक्ष्म और लघु उद्यमियों के राज्य स्तरीय पुरस्कार वर्ष 2013-14 के लिये मे.बद्री नारायण रबर्स प्रा.लि.मालनपुर भिण्ड (प्रथम), मे. मेटल फोर्जर एण्ड फेब्रिकेटर्स उज्जैन (द्वितीय), मे. इंदर इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज गोविंदपुरा भोपाल (तृतीय), वर्ष 2014-15 के लिये मे. न्यू लाईफ लेबोरेटरीज प्रा.लि. मंडीदीप (प्रथम), मे.अनामय गंगा पैकिंग ड्रिंकिंग वाटर दतिया (द्वितीय), मे. फोर्टकैप्स हेल्थ केयर लिमिटेड भोपाल (तृतीय) तथा वर्ष 2015-16 के लिये मे.अथर्व पैकेजिंग इंदौर (प्रथम), मे. कम्फर्ट सिस्टम भोपाल (द्वितीय), मे. पी.सी. कोसमा सोप लि. मालनपुर, भिण्ड (तृतीय) को दिये जायेंगे।

बैठक में मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी.श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव सूक्ष्म एवं लघु उद्यम श्री वी.एल. कांताराव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक बर्णवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के.मिश्रा, ट्राइफेक के प्रबंध संचालक श्री डी.पी. आहूजा उपस्थित थे।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply