- December 12, 2015
सूक्ष्म एवं लघु उ़द्योगों की व्यापक संभावनाएं
छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय सचिव श्री अंबेश जांगड़े ने कहा है कि जिले के औ़द्योगिक वातावरण में सूक्ष्म एवं लघु उ़द्योगों की व्यापक संभावनाएं है।
जांजगीर चांपा – उद्योग स्थापना कर युवा अपनी क्षमता और काबिलियत का बेहतर उपयोग कर राष्ट्र की आर्थिक उन्नति में भी सहभागी बन सकतें है। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा भी उद्योग स्थापना के लिए हर स्तर पर युवाओं को आगे लाने में सहयोग कर रही है। श्री जांगड़े ने ये बाते आज जिला मुख्यालय के शारदा मंगलम भवन में आयोजित सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विकास हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला में कही।
कार्यशाला में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य हांथ करघा विकास श्री संतोष देवांगन, जांजगीर-नैला नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मालती देवी रात्रे, चांपा नगर पालिका के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल, नवागढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह विशेषरूप से उपस्थित थे।
संसदीय सचिव ने कहा कि राज्य की प्रचलित औद्योगिक नीति 2014-19 के अंतर्गत ‘‘मेक इन इडिया‘‘ की तर्ज पर मेक इन छत्तीसगढ को केन्द्र बिंदु बनाया गया है। जिसका प्रमुख उद्देश्य है कि जिलों में उपलब्ध कच्चे माल, खनिज संसाधन, बाजार की पर्याप्त संभावनाओं के आधार पर संपूर्ण राज्य में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना कि जाए। जिन उत्पादों की आपूर्ति वर्तमान में राज्य के बाहर से हो रही है, राज्य में उन उद्योगों की स्थापना के लिए युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।
सक्ती विधायक डॉ खिलावन साहू कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध करनें के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकार द्वारा सहयोग किया जा रहा है। युवाओं को जागरूक होकर इन योजनाओ का लाभ लेना चाहिए। उद्योग स्थापना से स्थानीय लोगों को जिले में ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। कलेक्टर श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि उद्योग स्थापना में रूचि लेने वाले युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा शासन की योजना के तहत हर संभव सहयोग किया जा रहा है। उद्योग स्थापना से संबधित किसी भी समस्या के निराकरण के लिए वे जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकतें है।
संचालक उद्योग श्री कार्तिकेय गोयल और विभागीय अधिकारियों ने कार्यशाला में उपस्थित लोगो के उद्योग संबधी समस्याओं के निराकरण के लिए मार्गदर्शन दिया। सी.एस.आई.डी.सी. के एमडी श्री सुनील मिश्रा और जिला एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री हरीश सक्सेना ने कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला में उद्योग संचालनालय के एम.एस.एम.ई. के प्रकोष्ठ के द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राज्य की औद्योगिक नीति एवं सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विकास के लिए भारत सरकार एवं राज्य शासन की योजनाओं एवं राज्य में स्थित सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा की जाने वाली खरीदी के बारें में अवगत कराया गया। कार्यशाला में पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी और प्रमुख उद्योगपतिगण, उद्योग विभाग से संबध्ंिात अधिकारी कर्मचारी व कौशल विकास केन्द्र के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे