- December 26, 2014
सुशासन दिवस:साफ-सफाई की एवं देश एवं प्रदेश को स्वच्छ बनाये रखने का संदेश
जयपुर – पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस गुरूवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुरू किये गये स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेश भर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के मंत्रियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने आमजन के साथ साफ-सफाई की एवं देश एवं प्रदेश को स्वच्छ बनाये रखने का संदेश दिया।
जोधपुर
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी के जन्म दिवस पर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ‘सुशासन दिवस’ संगोष्ठी में आमजन से सीधे जुड़े ज्वलंत व बुनियादी मुद्दों पर बहुआयामी चर्चा व संवाद किया गया। सांसद श्री नारायण पंचारिया व सांसद श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास, विधायक श्री कैलाश भंसाली, विधायक श्री जोगाराम पटेल और महापौर श्री घनश्याम ओझा ने भी विचार शेयर करके विषय को बढावा दिया।
सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व को नमन करते हुए सांसद श्री नारायण पंचारिया ने कहा कि लोकतंत्र में जन-जन की भावना का सम्मान करना चाहिए। देश व राज्य में गुड गवर्नेंस के लिए प्रचडंता के साथ सरकार को उत्तरदायित्व सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि विकास व कानून की बजाय जनभागीदारी से ही बेहतरीन काम होंगे। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की पाहल से ही यह संदेश नीचे तक जा रहा है ताकि गुड गवर्नेंस की प्रतिबद्घता की ओर कदम बढ रहे हैं।
सांसद श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि प्रतिबद्घता व मोटिवेशन गुड गवर्नेंस के लिए जरूरी है यानि गुड गवर्नेंस के लिए कम से कम फोर्स ही एनफोर्समेंट का कारक बनेगी। स्वच्छता में भी नीतियों की बजाय नियमित एक घंटा रोज काम की प्रतिबद्घता सुफल देगी व आजीविका देने वाली इंडस्ट्री ही कौशल मिशन संभालेगी तो और बेहतरीन परिणाम आएंगे।
विधायकों ने यह कहा
विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व को पंडित नेहरू के संस्मरण से याद करते हुए कहा कि वे कहते थे कि वाजपेयी बिना संसद अधूरी व उदासीन रहती है। वाजपेयी के जन्म दिवस पर हम सुशासन के लिए संकल्पबद्घ हैं यह संतोषप्रद है। हमें स्वच्छता, प्लास्टिक के उपयोग को रोकना व आमजन के प्रति समर्पण के साथ कार्य करना है। विधायक श्री कैलाश भंसाली ने स्वच्छता मिशन व गुड गवर्नेंस के प्रति समन्वित प्रयास व समर्पण के साथ कार्य का आह्वान किया। विधायक श्री जोगाराम पटेल ने कहा कि हम पहल करेंगे व प्रेरक बनेंगे तभी लोगों में भी जागरूकता आएंगी।
महापौर ने विस्तार से प्रकाश डाला
नगर निगम महापौर श्री घनश्याम ओझा ने कहा कि शहर का हर कोना हर गली को साफ सुथरा बनाना हमारी प्रतिबद्घता व संकल्प है। इसके लिए सतत् सफाई व्यवस्था आवश्यक है। घर-घर कचरा प्रबंधन को जन समर्थन के साथ हम पूर्व की कमियां दूर करके लागू करने जा रहे है। इसमें मामूली शुल्क लेकर घरों, ढाबों व रेस्टोरंट आदि से क्वांटम के अनुरूप योजनाबद्घ तरीके से कार्य होगा। सूखा व गीला कचरा अलग-अलग व्यवस्थित के अलावा प्लास्टिक व डिस्पोजल के पुनर्उपयोग के अनुरूप भी कार्यवाही होगी।
जिला कलेक्टर ने गुड गवर्नेंस व सिटी सौन्दर्यकरण पर प्रकाश डाला
जिला कलेक्टर डा. प्रीतम बी. यशवन्त ने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों व मार्गो पर रोड इंजीनियरिंग व देश के नामी संस्थानों की मदद के साथ एवं लोगों के विचारों को ध्यान में रखते हुए वाहन, पार्किगं एवं हुकानदारों के भी मद्ेनजर रोड कलर कोडिंग, सड़कों की अनुकूलता व फ्री मुवमेंट पर ध्यान दिया जाएगा। सौन्दर्यकरण ठोस, सुचारू यातायात, अरबन प्लान के मिनीमम कोस्ट के साथ काम का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ÓजोशÓ लोगो की लांचिंग पर भी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता मिशन के तहत इसमें पांच संदेश हैं। सूखा-गीला कचरे का पुनर्उपयोग, कचरे को पात्र में ही डालना, नागरिक स्वंय हिचकिचाएं नहीं, दरवाजे पर कचरा कलेक्शन, आदि सुव्यवस्थाएं शामिल हैं।
गुड गवर्नेंस पर प्रमुख विषयों का शेयर
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी एवं ए डी एम (तृतीय) एम एल नेहरा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल से परिवेदनाओं के निस्तारण व उनकी सरल प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। ए डी सी पी (यातायात) कैलाशदान जुगतावत ने ट्रेफिक कंट्रोल के विभिन्न प्रयासों व प्रशिक्षण प प्रकाश डाला। आरसेटी के सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने आजीविका कौशल मिशन पर शहरी युवाओं व ग्रामीण कृषकों को भी कौशल प्रशिक्षण की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। संगोष्ठी में श्री देवेन्द्र जोशी, विभिन्न पार्षद, जनप्रतिनिधि, सी ई ओ नगर निगम श्री हरीसिंह राठौड़, ए डी एम (द्वितीय) श्री मानाराम पटेल व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। संचालन पी आर ओ प्रमोद सिंघल ने किया।
शहर के वार्ड संख्या 9 में रहा स्वच्छता का विशेष अभियान
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को गुरूवार को वार्ड संख्या 9 में प्रात: नगर निगम के महापौर श्री घनश्याम ओझा, सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की पहल की। सी ई ओ नगर निगम श्री हरीसिंह राठौड़, विभिन्न पार्षद, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने स्वच्छता अभियान में श्रमदान करके वार्ड को साफ सुथरा बनाया इसमें कचरा हटाने से लेकर अन्य स्वच्छता के लिए प्रभावी कार्य भी किए गए।
पाली
स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरूवार को राजकीय बांगड़ चिकित्सालय पाली में सांसद पाली श्री पीपी चौधरी, विधायक पाली श्री ज्ञानचन्द पारख व समाज सेवी दाती महाराज के सानिध्य में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें चिकित्साकर्मियों सहित शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
राजकीय बांगड़ अस्पताल पाली के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएस राजपुरोहित ने बताया कि स्वच्छ भारत की परिकल्पना के लक्ष्य को अर्जित करने व सुशासन दिवस के अवसर पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरूवार सुबह बांगड़ अस्पताल परिसर में सांसद विधायक, समाज सेवी दाती एवं जनप्रतिनिधियों व समाजसेवकों ने श्रमदान कर अस्पताल परिसर की सफाई की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधु रतेश्वर, नगर परिषद आयुक्त श्री रामसिंह पालावत स्थानीय चिकित्साकर्मियों सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बूंदी
राज्यसभा सांसद श्री वी.पी. सिंह एवं बूंदी विधायक श्री अशोकडोगरा गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर स्थानीय सब्जी मण्डी, बाजार, लंका गेट, कलेक्ट्रेट के सामने सफाई करायी गयी। उन्होंने इस अवसर पर कागज की थैलिया भी वितरित की।
चित्तौडगढ़
सांसद श्री सी.पी. जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर गुरूवार को यहां सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालकर लोगो को सफाई अभियान की शपथ दिलाई और सफाई करवायी गयी।
अजमेर
केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रो. सावंरलाल जाट गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में सफाई कार्यक्रम में भाग लिया उन्होंने इण्डोर स्टेडियम में आयोजित संगोष्ठी में उनके कृतित्व, व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी गुरूवार को माध्यमिक शिक्षा बार्ड अजमेर परिसर में आयोजित सफाई कार्यक्रम में भाग लिया एवं सभी कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए पे्रेरित किया इसके पश्चात् इण्डोर स्टेडियम में भाग लेकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर प्रकाश डाला।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल गुरूवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में अजमेर शहर की 310 महिलाओं को सफाई एवं सुशासन में भागीदारी का संकल्प दिलवाया। आदर्श नगर स्थित मनोहार समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती भदेल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वागीण विकास के प्रति संकल्पबद्घ है। प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चों की उन्नति एवं विकास के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। विभाग द्वारा आदर्श आंगनबाडी केन्द्र खोले गये हैं इन केन्द्रों पर बच्चों को प्ले स्कूल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
—