- July 28, 2015
सुशासन के लिए अधिकारी समर्पित दायित्व निभाएं -लोकायुक्त
जयपुर – लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस. कोठारी ने स्वच्छ शासन-प्रशासन देने के लिए भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए गंभीर प्रयासों का आह्वान करते हुए इसके लिए ठोस उपाय अमल में लाने पर जोर दिया है।
लोकायुक्त श्री कोठारी ने यह बात सोमवार को कोटा में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण परम ज्योति , नगर निगम आयुक्त शिवप्रसाद एम नकाते, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन ) श्रीमती कल्पना अग्रवाल , नगर विकास न्यास के सचिव डॉ. मोहनलाल यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जुगल किशोर मीणा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
लोकायुक्त ने जल्दी न्याय के लिए तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने की प्रक्रिया के प्रति गंभीर रहने के निर्देश दिए व अधिकारियों से कहा कि वे इस कार्य में शिथिलता नहीं बरतें।
श्री कोठारी ने बताया कि झूठी, दुर्भावनापूर्ण व अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए की जाने वाली शिकायतों को लोकायुक्त संस्था द्वारा हतोत्साहित किया जाता है और भ्रष्ट लोक सेवकों के विरूद्घ सख्ती बरती जाती है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी कार्य शैली बदलें, पारदर्शिता, जवाबदेही, ईमानदारी व पूर्ण संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए लोक सेवा का अनुकरणीय आदर्श स्थापित करें। इसके साथ ही जनता के विकास में भागीदार बनें, उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण कर राहत दें। जनता की आशाओं और अपेक्षाओं को अच्छी तरह पूर्ण करें। किसी से विश्वासघात न करें।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अच्छे कामों से जन विश्वास अर्जित करने की आज जरूरत है इसके लिए जो हमारे समक्ष आता है उसकी समस्या के त्वरित निस्तारण पर ध्यान दें, मोनिटरिंग सिस्टम विकसित करें। इसके साथ ही जनता व अपने कार्य से सम्बद्घजनों से बेहतर व निरन्तर संवाद बनाए रखें, सद्भावना से काम करें। लोकायुक्त ने कहा कि अच्छे अधिकारियों को हरसंभव संरक्षण दिया जाएगा।
लोकायुक्त ने विभागीय अधिकारियों द्वारा अनुपालना रिपोर्ट अथवा अद्यतन कार्यवाही रिपोर्ट समय पर नहीं भिजवाये जाने पर नाराजगी जाहिर की व अधिकारियों से कहा कि वे जवाब भिजवाने में देरी न करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लोकायुक्त के पत्रों का जवाब नहीं भिजवाने वाले अधिकारियों के साथ सख्ती बरती जायेगी।
लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार को समाज व देश के लिए घातक बताया और कहा कि व्यक्ति से होकर भ्रष्टाचार परिवार, समाज , क्षेत्र व प्रदेश से होकर देश की जड़ों को खोखला कर देता हैं।
लोकायुक्त सचिवालय द्वारा कोटा में जनसाधारण से प्राप्त की गई शिकायतेंं
राजस्थान के लोकायुक्त सचिवालय ने सोमवार को कोटा कलक्ट्री स्थित टैगोर हॉल में जनसाधारण की शिकायतें प्राप्त कीें। इस दौरान कुल 53 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें नगर विकास न्यास की 20, पुलिस व नगर निगम की 4- 4, राजस्व-12, शिक्षा विभाग की 3, चिकित्सा विभाग की 2 और जल संसाधन,वन, विद्युत वितरण निगम, सिंचाई, इलाहाबाद बैंक, राजकीय अधिवक्ता, संयुक्त श्रम आयुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी कोटा से संबंधित एक-एक शिकायत पंजीकृत की गई। बाद में लोकायुक्त ने इनमें से अधिकतर शिकायतकर्ताओं को सुना उनकी शिकायत के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
—