- November 27, 2018
सुविधाजनक आवागमन के लिए गलियों का हो रहा है नवीनीकरण : — नरेश कौशिक
बहादुरगढ़—— गलियों में आवागमन सुविधाजनक बनाने की दिशा में विधायक नरेश कौशिक ने मंगलवार को लाइनपार क्षेत्र में नाहरा-नाहरी रोड से परनाला रोड को जोडऩे वाली गली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। करीब 70 लाख रूपए की लागत से बनने वाली इस गली से पुल के नीचे से परनाला गांव की बेहतर कनेक्टिविटी बनेगी।
विधायक कौशिक ने कहा कि बहादुरगढ़ हलके के सभी वार्डों में लोगों की मांग के अनुरूप विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। नगरपरिषद के माध्यम से सरकार की ओर से पर्याप्त धनराशि विकास कार्यों के लिए दी जा रही है जिसके चलते सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में हलके की जनता का भी पूरा सहयोग है और विकासात्मक परिवर्तन के साथ बहादुरगढ़ को आगे ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में मेगा विकासात्मक प्रोजेक्ट चल रहे हैं जिसका लाभ हलके की जनता को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य कर रही है और लोगों को लाभांवित करने के लिए विभागीय स्तर पर भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। बहादुरगढ़ शहर में 100 बैड के नागरिक अस्पताल का विस्तारीकरण करते हुए 200 बिस्तरों का किया गया है ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में हलके के लोगों को पूरा लाभ दिया जा सके।
इस मौके पर निगरानी समिति अध्यक्ष महेश कुमार, मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, मनोनित पार्षद पालेराम शर्मा, कृष्ण चंद्र, दिनेश शेखावत, राजेश मकडौली, सचेत कुमार, सुरेंद्र भारद्वाज, प्रवीण वाल्मीकि, बिल्लू, राजेश, लाला यादव, परमेंद्र जांगडा, मुकेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता व संबंधित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।