- December 18, 2017
सुराज के चार साल–देश और राज्य का कायाकल्प – गृहमंत्री
जयपुर—————– गृह मंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वर्तमान केन्द्र और राज्य सरकार ने अपने कार्यों के माध्यम से देश और राज्य का कायाकल्प करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यकाल में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किया गया है।
श्री कटारिया सोमवार को सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के इन ऎतिहासिक कदमों से देश में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि जब मैं 1994 में राज्य का शिक्षा मंत्री था, तब प्रदेश की साक्षरता महज 38 प्रतिशत थी। उस वक्त प्रदेश तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री भैंरोसिंह शेखावत ने बुलाकर मुझे कहा कि राज्य को इस कलंक से मुक्ति दिलानी होगी। हमने प्रयास किया और राज्य के 250 से अधिक आबादी वाले गांवों में विद्यालय खोले गए। श्रीमती वसुंधरा राजे के कुशल नेतृत्व में हमारी मौजूदा सरकार ने भी शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए राज्य की प्रत्येक पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले हैं। प्रदेश के इतिहास में अब तक 4400 उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले गए, जबकि वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल में 5300 उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलते हुए एक नया इतिहास रचा है।
श्री कटारिया ने राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से प्रदेश के कई जिलों का भूजल स्तर बढ़ा है और पेयजल की समस्या दूर हुई है। उन्होंने कहा कि जहां भी मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान का कार्य पूरा हुआ वहां, टैंकरों से होने वाले पेयजल आपूर्ति में कमी आई है।
गृह मंत्री ने बताया कि विकास की धुरी कही जाने वाली सड़कों को सुदृ़ढ़ करने का जो सपना पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था, उसे गौरव पथ के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी पंचायतों में गौरव पथ का निर्माण किया जा रहा है, अभी तक 4 हजार से अधिक पंचायतों में यह कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य को 15 हजार करोड़ रुपए सड़क निर्माण में देकर प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का काम किया है।
स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वस्थ नागरिकों का होना अनिवार्य है, इसी सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सरकार ने बड़े स्तर पर डॉक्टरों, नर्सिंगकर्मियों और अन्य सहायक स्टॉफ की भर्तियां की गई। जिससे राज्य के ज्यादातार अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सा कर्मी उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भामाशाह योजना के जरिए प्रदेश की महिलाओं को सशक्त करने का काम किया। वर्तमान सरकार ने एक करोड़ 48 लाख से ज्यादा भामाशाह कार्ड बनाकर योजनाओं का लाभ उनके खाते में सीधे हस्तातंरित कर बिचौलियों को समाप्त किया। इसी तरह पोस मशीनों के माध्यम से राशनकार्ड धारक को संपूर्ण राशन प्रदान किया जा रहा है।
इससे पूर्व विधायक श्री अशोक परनामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने चार वषोर्ं में ऎतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क और पेयजल के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के हर तबके को राहत पहुंचाने का काम किया है। किसानों को उन्नत तकनीक से रूबरू करवाने के लिए जहां ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का आयोजन किया गया वहीं राज्य में निवेश को बढ़ाने के लिए रिसर्जेंट राजस्थान आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाएं गरीब को केंद्र में रखकर बनाई गई हैं, जिनका फायदा हर तबके को मिल रहा है। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा बीमा योजना की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की तरह प्रदेश में भी ऎसी कई योजनाओं से आमजन लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने इस अवसर पर भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, श्रमिक कार्ड योजना, न्याय आपके द्वार, अन्नपूर्णा रसोई, अन्नपूर्णा भंडार, कौशल आजीविका जैसी कल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में कहीं अधिक मेगावाट बिजली का उत्पादन कर आमजन और किसानों को राहत पहुंचाई है। इसी तरह पेयजल में भी वर्तमान सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा राशि व्यय कर लोगों का लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि सड़क के क्षेत्र में भी सरकार ने चार वर्षों में 5 हजार से ज्यादा किलोमीटर की सड़क बनाकर आमजन की राह सुगम की। शिक्षा, चिकित्सा हर क्षेत्र में वर्तमान सरकार पूर्ववर्ती सरकार पर भारी रही है।
इस अवसर पर कल्याणपुरा अंडरपास, मुंडोता तहसील भवन, रामपुर डाबड़ी उप तहसील भवन का लोकार्पण भी किया गया। इसके साथ ही जिला दर्शन और स्वच्छ भारत मिशन की कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया गया। इसके अलावा 11 स्कूली छात्राओं को पृथक-पृथक लैपटॉप और स्कूटी वितरण भी किया गया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत पर आधारित नुक्कड नाटक का भी मंचन किया गया।
कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी, सांसद श्री रामचरण बोहरा, संसदीय सचिव श्री कैलाश वर्मा, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा, राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष डॉ. ज्योति किरण शुक्ला, विधायक सर्वश्री मोहन लाल गुप्ता, सुरेन्द्र पारीक, रामलाल शर्मा, प्रेमचंद बैरवा, लक्ष्मीनारायण बैरवा, जगदीश मीना, निर्मल कुमावत, राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सैनी, जिला प्रमुख श्री मूलचंद मीना, जयपुर महापौर श्री अशोक लाहोटी एवं जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन सहित अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।