• December 15, 2017

सुराज के चार वर्ष—चित्तौड़गढ़ –‘सोच नई, काम कई’

सुराज के चार वर्ष—चित्तौड़गढ़ –‘सोच नई, काम कई’

जयपुर, 15 दिसम्बर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चित्तौड़गढ़ में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रभारी मंत्री एवं जनजाति क्षेत्रिय विकास मंत्री श्री नन्दलाल मीणा ने कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित सुराज के चार वर्ष विकास प्रदर्शनी ‘सोच नई, काम कई’ का मोली बंधन खोलकर विधिवत उद्घाटन किया।
1
जिला प्रभारी मंत्री श्री मीणा ने जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से लगाई गई विकास प्रदर्शनी की विभिन्न उत्साहपूर्वक बारी की से अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले एवं राज्य में हुए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों के 125 से अधिक फोटो के फ्लेक्स के माध्यम से गत चार वर्ष के दर्शाये हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदर्शनी मे सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में सार्थक साबित होगी।

इस अवसर पर सांसद श्री सी.पी.जोशी, जिला प्रमुख श्रीमती लीला जाट, विधायक अर्जुन लाल जीनगर, चन्द्रभान सिंह ‘आक्या’, गौतम दक, सुरेश धाकड़, नगर परिषद सभापति श्री सुशील शर्मा, प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला कलक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रसन्न खमेसरा सहित गणमान्यजन भी उपस्थित थे। अति. जिला कलक्टर प्रशासन श्री नारायण सिंह चारण ने अतिथियों को प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया।

जिला प्रभारी मंत्री ने जल स्वावलम्बन रथों को दिखाई हरी झण्डी

जिला प्रभारी, मंत्री श्री नन्दलाल मीणा ने अतिथियों के साथ जिला कलक्ट्रेट परिसर से मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तृतीय चरण के तहत जल स्वावलम्बन रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण में प्रदेश सहित जिले में जल संरक्षण के अच्छे कार्य हुए है, जिससे जिले में पेयजल एवं किसानों को सिंचाई सुविधा में अभिवृद्धि हुई है। जल स्वावलम्बन रथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने में महती भागीदारी निभाएंगे।

नगरीय विकास मंत्री श्री कृपलानी ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन ः

नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी ने विकास प्रदर्शनी ‘सोच नई-काम कई’ विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों में राज्य सरकार द्वारा किये गये कार्यों को आमजन तक पहुंचाने में यह बहुआयामी प्रदर्शनी उपयोगी साबित होगी।

श्री कृपलानी के साथ सांसद श्री सी.पी.जोशी,जिला प्रमुख श्रीमती लीला जाट विधायक सर्व श्री चन्द्रभान सिंह आक्या, अर्जुन लाल जीनगर, सुरेश धाकड़, सभापति सुशील शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला कलक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रसन्न खमेसरा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply