सुरक्षित भविष्य के लिए ईधन बचाएँ – जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा

सुरक्षित भविष्य के लिए ईधन बचाएँ – जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा

भोपाल : -जनसम्‍पर्क, विधि एवं विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने आज समन्वय भवन में ईधन संरक्षण क्षमता महोत्सव “सक्षम’’ समारोह में कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिए ईधन का संरक्षण अत्यावश्यक है।

उन्होंने ईधन बचाने के लिए सभी उपस्थितजनों को शपथ भी दिलायी। श्री शर्मा ने ईधन संरक्षण के लिए 16 जनवरी से आगामी 15 फरवरी तक चलने वाले अभियान का शुभारंभ किया।

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि वर्तमान में 80 प्रतिशत पेट्रालियम पदार्थो का आयात विदेशों से किया जाता है, जिसमें अत्याधिक धनराशि व्यय होती है। उन्होंने कहा कि हम जितना अधिक ईधन संरक्षित करेंगे, उतनी ही धनराशि अन्य उद्योग धंधों को स्थापित करने में लगाई जाएगी। बचने वाली धनराशि का उपयोग जन-कल्याण के कार्यों में किया जाएगा।

जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि ईधन संरक्षण के लिए हम साइकिलिंग को दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं। रेड सिग्नल के समय खर्च होने वाले ईधन को हम बायपास रोड एवं सर्विस रोड बनाकर सुरक्षित करने का कार्य कर सकते हैं।

उन्होंने पेट्रालियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए) के चीफ जनरल मैनेजर श्री विज्ञान कुमार से बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक उपायों पर गौर करने को कहा।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply