• June 30, 2018

सुपर स्पेशिलिटी अस्पतालों में–70 प्रतिशत छूट पर 22 जिलो के गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का ईलाज

सुपर स्पेशिलिटी अस्पतालों में–70 प्रतिशत छूट पर  22 जिलो के गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का ईलाज

चण्डीगढ़——— – गुरुग्राम में चल रहे तीन बड़े सुपर स्पेशिलिटी अस्पतालों में गुरुग्राम जिला ही नहीं अपितु प्रदेश के सभी 22 जिलो में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से मरीज 70 प्रतिशत छूट पर ईलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अर्थात् बीपीएल परिवारों की केंद्र व राज्य सरकार की सूची है। इस सूची में जिस परिवार का नाम दर्ज है वह गुरुग्राम के फोर्टिस, मेदांता द मैडिसिटी तथा आर्टिमिस में 70 प्रतिशत छूट के साथ ईलाज करवा सकता है।

जिस परिवार की मासिक आय 5 हजार रूपए से कम है उस परिवार का कोई भी व्यक्ति इन तीन अस्पतालो में ईलाज के लिए 70 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि यह लाभ लेने के लिए ईडब्ल्यूएस अथवा बीपीएल परिवार के मरीज को अपने जिला के सिविल सर्जन या जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव से लिखवाकर लाना होगा। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों विधानसभा की कमेटी में इन अस्पतालो का दौरा किया था जिसमें पाया गया कि इनमें बहुत ही कम संख्या में ईडब्ल्यूएस तथा बीपीएल परिवारो से संबंधित मरीजो का ईलाज हुआ है।

स्मार्ट ग्रिड प्रोजैक्ट के तहत गुरुग्राम में 11 केवी फीडर की सभी लाईने होंगी अंडर ग्राउंड।

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गुरुग्राम में बेहत्तर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्मार्ट ग्रिड प्रोजैक्ट स्वीकृत की गई है जिस पर काम भी शुरू हो चुका है। इस प्रोजैक्ट में ट्रैंचलैस खुदाइ्र्र से बिजली की 11 के वी फीडर की लाईने अंडर ग्राउंड डाली जाएंगी।

ओप्टिक फाईबर की लाईन भी डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के तहत पूरे शहर को 8 जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में दो सब डिवीजन आते हैं और प्रत्येक जोन में बिजली की लाईने अंडर ग्राउंड करने पर लगभग 250 करोड़ रूपए खर्च होंगे।

उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट के प्रथम चरण में लगभग 500 करोड़ रूपए की परियोजनाओ पर काम शुरु हो चुका है जिसमेंं बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने और केबल अंडरग्राउंड बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जो वर्ष 2019 के मध्य तक पूरा होगा।

इस प्रथम चरण में मैसर्ज विंध्या टैलीलिंक्स लिमिटिड नामक कंपनी द्वारा सैक्टर-14, 17, 27, 28, 31, 32, 40, 42, डीएलएफ फेज 1 से 5, सुशांत लोक, सोहना रोड़ पर सुभाष चौक से वाटिका चौक तक का क्षेत्र कवर किया जाएगा । इसी प्रकार , मैसर्स टाटा प्रोजैक्ट लिमिटिड द्वारा सैक्टर-3ए, 5, 6, 11, 11ए,12, 12ए, 15-1, 15-2, लक्ष्मण विहार, पुराना गुरुग्राम तथा सैक्टर-1, 2, 18, 21, 22, 23, 23ए, उद्योग विहार फेज 1 से 5 अशोक विहार, डूंडाहेड़ा गांव के अंतर्गत पडऩे वाला क्षेत्र कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट को चार चरणों में लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम शहर में प्राईवेट कालोनाईजर द्वारा विकसित कॉलोनियों में ग्राहको को व्यक्तिगत बिजली कनैक्शन देने शुरु किए गए हैं। यह पहल आरडी सिटी से शुरु की गई है। पहले इन कॉलोनियों में बिजली निगम द्वारा बल्क का एक कनैक्शन दिया जाता था और कॉलोनी के भीतर लोगों को कनैक्शन बिल्डर देता था।

उन्होंने बताया कि आरडी सिटी से बिजली के व्यक्तिगत कनैक्शन देने भी शुरु कर दिए गए हैं। श्री सिंह ने बताया कि आरडी सिटी के क्षेत्र में एक बिजली संयत्र भी स्थापित किया जाएगा जिसके लिए जमीन कालोनाईजर से लेने की सभी बांधाए दूर की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि आरडीसिटी के बाद अन्य कॉलोनियों में भी व्यक्तिगत कनैक्शन देने की मुहिम चलाई जाएगी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply