- June 23, 2015
सी एम हेल्पलाइन में लापरवाही एवं उदासीनता : 10 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
सी एम हेल्पलाइन के जरिये दर्ज शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने और उनका निराकरण यथासमय नहीं करने तथा लोक सेवा प्रबंधन एवं जाति प्रमाण-पत्र जारी किये जाने संबंधी कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर 10 और अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। सागर जिले में एकीकृत बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षक श्री अशोक साहू पर सी एम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत के निराकरण में रुचि नहीं लेने पर उनकी दो वेतन वृद्धि रोके जाने का आदेश जारी किया गया है। श्री साहू को पूर्व में शासकीय कार्य में लापरवाही किये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का लिखित उत्तर संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उनकी दो वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया गया। जिला कलेक्टर श्री अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
लोक सेवा प्रबंधन एवं जाति प्रमाण-पत्र इसी प्रकार मुरैना जिले में लोक सेवा प्रबंधन संबंधी कार्य में प्रकरणों के निराकरण में विलंब तथा शिथिलता पाई जाने पर संचालक लोक सेवा केन्द्र पहाड़गढ़ श्रीमती मधु गुप्ता प्रभारी तहसीलदार, नगरपालिका केलारस के श्री सर्वेश यादव, जनपद पंचायत केलारस के सीईओ श्री मेहरा एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर पहाड़गढ़ एवं पोरसा क्रमश: डॉ. राजेश सिकरवार एवं डॉ. एस.एन. मेवाफरोश को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। जिला कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता द्वारा यह शो कॉज नोटिस जारी किये गये हैं। हरदा जिले में जाति प्रमाण-पत्र संबंधी कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता पर शासकीय महात्मा गांधी हायर सेकेण्डरी हरदा की प्राचार्य सुश्री शोभा शकरगाये, कन्या हायर सेकेण्डरी हरदा, टिमरनी एवं खिरकिया के प्राचार्य क्रमश: गीता राठौर, कुसुम ताम्बूलकर एवं अजय पाराशर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर श्री रजनीश श्रीवास्तव के निर्देश पर जारी शो कॉज नोटिस में कहा गया है कि जाति प्रमाण-पत्र आवेदन जमा नहीं किये जाने पर क्यों न संबंधित प्राचार्य की दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जाये। इसी क्रम में दमोह के जिला कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी दमोह को जाति प्रमाण-पत्र जारी किये जाने के विशेष अभियान में रुचि न लेने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। |