सीधी हुआ कोरोना मुक्त : संकट टला नहीं है

सीधी हुआ कोरोना मुक्त : संकट टला नहीं है

सीधी (विजय सिंह)——- सीधी जिला आज विश्वव्यापी कोविड-19 वायरस से संक्रमित मरीजों से मुक्त हो गया। लेकिन सुरक्षा के उपायों में लापरवाही की गई तो संक्रमण का खतरा टला नहीं है। विंध्य के दोनो संभागों रीवा व शहडोल के सातों जिलो में सीधी को करोना मुक्त होने का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा ने बताया कि सीधी जिले में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए किए गए कार्यों में अब तक की बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जिले में 31 मई 2020 से कोई पॉजिटिव केस नही मिला है। अभी तक कुल 2018 सेम्पल कराये गये हैं, जिसमें से 1854 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।

उसी में से क्रमशः कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनको कोविड हेल्थ सेन्टर जी.एन एम प्रशिक्षण केन्द्र में 14 दिन के लिए भर्ती कर उपचारित किया गया और इसी अवधि के दौरान पुनः सेम्पल की जांच होने पर निगेटिव पाए जाने के बाद क्रमशः डिस्चार्ज किया गया।

इसी क्रम में आज शेष रह गए भर्ती 5 मरीजों को भी डिस्चार्ज कर एंबुलेस द्वारा घर भेजा दिया गया। वर्तमान में सभी पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है और नये मरीज विगत 11 दिनों में किये गये सेम्पलिग में पाजिटिव नहीं पाये गये है।

जिले में 2 कंटेनमेन्ट बनाये गए थे जिसमें से देवार्थ नौढ़िया को दिनांक 10.06.2020 को कंटेनमेन्ट एरिया से मुक्त कर दिया गया है अभी कोल्हूडीह कंटेनमेन्ट एरिया में शामिल है यदि आगे पॉजिटिव केस नही पाए जाते तो 21 जून तक कोल्हूडीह भी कंटेनमेंट एरिया से मुक्त हो जाएगा।

यह सीधी जिले के लिए अब तक की बड़ी उपलब्धि रही है, रीवा एवं शहडोल संभाग के अंतर्गत सीधी नो कोरोना एक्टिव केस की उपलब्धि में पहला स्थान प्राप्त कर चुका है। इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग के समस्त संलग्न कर्मियों के साथ जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, सभी सहयोगी विभागो मीडिया कर्मियों की महती भूमिका रही है।

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सभी कोरोना विजेताओं को शुभकामनाके साथ नागरिकों को आगाह करते हुये कहा कि मरीजों द्वारा कोरोना से विजय प्राप्त करना एक अच्छा संकेत हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी को सतर्कता और सावधानी रखने शासन/प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखें।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply