सीधी में हर्षोल्लाष पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

सीधी में हर्षोल्लाष पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस
सीधी ( विजय सिंह )- प्रदेश के साथ-साथ आज सीधी जिले में भी गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ परम्परागत एवं गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। मुख्य समारोह छत्रसाल स्टेडियम पर आयोजित किया गया जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर  साकेत मालवीय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस दौरान राष्ट्रगान का गायन हुआ। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री मालवीय ने परेड का निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा भी उनके साथ रहे। कलेक्टर द्वारा समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारे नील गगन में छोडे गये। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया गया। तत्पश्चात परेड द्वारा तीन बार हर्ष फायर किया गया।
 उप निरीक्षक  पवन सिंह थाना कोतवाली सीधी के कमाण्ड में आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड के उप कमाण्डर प्लाटून कमाण्डर मयंक तिवारी होमगार्ड लाइन सीधी रहे। इसमें उपनिरीक्षक  भगवानदीन रावत के नेतृत्व में 9वीं वाहिनी एसएएफ ई कंपनी कैम्प सीधी, उप निरीक्षक  तरुण कुमार बेड़िया के नेतृत्व में जिला बल सीधी, सहायक उप निरीक्षक  चंद्रकांत तिवारी के नेतृत्व में जिला होम गार्ड, उप निरीक्षक मोनिका पाण्डेय के नेतृत्व में महिला प्लाटून जिला बल सीधी, वनपाल  राम खेलावन पनिका के नेतृत्व में वन विभाग सीधी, अतुल कुमार दुबे के नेतृत्व में सीनियर एनसीसी संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय, नीतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जूनियर एनसीसी उत्कृष्ट विद्यालय सीधी,  आयुष सिंह गहरवार के नेतृत्व में जूनियर एनसीसी गणेश सीनियर सेकंडरी स्कूल पड़रा,  यशराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एकलव्य पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल सीधी, रंजीत सिंह के नेतृत्व में सरस्वती उ मा विद्यालय मड़रिया, सुश्री आस्था सिंह चौहान के नेतृत्व में सीएम राइज कन्या उमावि सीधी, अंश सिंह सेंगर के नेतृत्व में आचार्या पब्लिक स्कूल पडैनिया, अमित रजक के नेतृत्व में ज्योति हायर सेकेंड्री स्कूल, सुश्री मधु कोल के नेतृत्व में शौर्या दल महिला एवं बाल विकास विभाग, विजय चौधरी के नेतृत्व में शाउमावि क्रमांक 2 सीधी, नीलेश साहू के नेतृत्व में रेजवीन सिटी हाई स्कूल पड़रा तथा मो. मामून अंसारी के नेतृत्व में गांधी हाई स्कूल के बैण्ड दल द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र सेनानियों को शाल और श्रीफल भेंट कर  सम्मानित किया गया। इसके उपरांत जिले के 17 विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक पीटी ड्रिल का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। सीएम राईज कन्या शिक्षा परिसर सीधी, ज्योत्सना पब्लिक हा से स्कूल सीधी, गणेश हायर से. स्कूल अमहा सीधी, आचार्या पब्लिक स्कूल सीधी, सरस्वती उमावि मड़रिया, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी एवं एकलव्य पब्लिक हा से स्कूल सीधी के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। गांधी हाई स्कूल के बैण्ड दल द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।
 जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विकास को दर्शाती विभिन्न विभागों द्वारा झांकिया प्रदर्शित की गयी। इसमें लखपती दीदी थीम पर मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सीधी पर केंद्रित, आत्मनिर्भर खुशहाल किसान थीम पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग सीधी पर केंद्रित, महिलाओं की संरक्षा और सशक्तिकरण थीम पर महिला एवं बाल विकास विभाग सीधी पर केंद्रित, निराश्रित गौवंश को आश्रय प्रदान किया जाना थीम पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग सीधी पर केंद्रित, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना थीम पर जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र सीधी पर केंद्रित, जल जीवन मिशन- हर घर जल योजना थीम पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सीधी पर केंद्रित, प्रधानमंत्री जनमन योजना थीम पर जनजातीय कार्य विभाग सीधी पर केंद्रित, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम थीम पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सीधी पर केंद्रित, खनिज संपदा को सुरक्षित करने का अभियान थीम पर जिला खनिज प्रतिष्ठान सीधी पर केंद्रित, सामाजिक सशक्तिकरण थीम पर वन विभाग सीधी पर केंद्रित, सीएम राइज महत्वाकांक्षी योजना थीम पर स्कूल शिक्षा विभाग सीधी पर केंद्रित, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता थीम पर नगर पालिका सीधी पर केंद्रित, समग्र ग्राम विकास थीम पर जिला पंचायत सीधी पर केंद्रित, समाधान एक दिन थीम पर जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग सीधी पर केंद्रित झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
 जिले के उत्कृष्ट कार्य करनें वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री मालवीय, राज्य सभा सांसद  अजय प्रताप सिंह तथा विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक  द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे को जिला यूनियन सीधी अंतर्गत फूड ग्रेड महुआ संग्रहण तथा विपणन एवं लंदन एक्सपोर्ट में सहयोग, लघु वनोपज आधारित रोजगार सृजन में विशेष योगदान देने हेतु पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कारों की श्रृंखला में सर्वोत्तम परेड सीनियर का प्रथम पुरस्कार जिला होमगार्ड सीधी को, द्वितीय स्थान में महिला प्लाटून जिला बल सीधी को एवं तीसरे स्थान पर थाना कोतवाली सीधी को पुरस्कार दिया गया।
सर्वोत्तम परेड जूनियर का प्रथम पुरस्कार एकलव्य पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल सीधी को, द्वितीय स्थान में जूनियर एनसीसी गणेश सीनियर सेकण्डरी स्कूल पड़रा को एवं तीसरे स्थान पर ज्योति हायर सेकण्डरी स्कूल सीधी को पुरस्कार दिया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रथम पुरस्कार एकलव्य पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल सीधी को, द्वितीय पुरस्कार गणेश हायर सेकण्डरी स्कूल सीधी को तथा तृतीय पुरस्कार शासकीय उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय क्रमांक -1 सीधी को दिया गया।
झाकियों के प्रभावी प्रस्तुतीकरण की श्रृंखला में पहला पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग को, दूसरा पुरस्कार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को एवं तीसरा पुरस्कार जनजातीय कार्य विभाग सीधी को प्रदान किया गया। गाॅधी विद्यालय के बैण्ड दल को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व डॉ. डी.के द्विवेदी सहायक संचालक आदिवासी कार्य विभाग तथा सहायक उद्घोषक नेहा सिंह उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पनवार द्वारा निभाया गया।
 इस मौके पर जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान, वनमण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर राजेश शाही सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों और सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक के साथ नगर के आमजन एवं विद्यालयीन तथा महा विद्यालयीन छात्र-छात्रायें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उपस्थित थे।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply