सीधी में मिले एक साथ मिले पाँच नये कोरोना संक्रमित : कलेक्ट्रेट व नगर पालिका कर्मी संदिग्ध हुये

सीधी में मिले एक साथ मिले पाँच नये कोरोना संक्रमित : कलेक्ट्रेट व नगर पालिका कर्मी संदिग्ध हुये

सीधी ( विजय सिंह )- जिले में संचालित फीवर क्लीनिक में सर्दी-जुकाम के 5 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आने से प्रशासन सकते में आ गया है। पीड़ितों में कलेक्टर कार्यालय के एक डाटा इंट्री आपरेटर व एक महिला नगर पालिका कालोनी की निवासी होने से संक्रमण के व्यापक फैलाव की आशंका बढ़ गई है। पीड़ितों मे माँ-बेटा व एक 5 वर्षीय बालक है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि 6 जुलाई को सीधी जिले में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं, जिससे एक्टिव कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 8 हो गयी है। सभी को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र सीधी में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है। अभी सभी का स्वास्थ्य स्थिर है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पहला व्यक्ति 33 वर्षीय जमोड़ी सेगरान ग्राम का रहने वाला है। अपनी 53 वर्षीय मां के साथ मऊगंज में सामाजिक समारोह में शामिल होने 27 जून को जा कर 28 जून को वापस आए थे। सर्दी जुखाम होने के कारण 3 तारीख को फीवर क्लीनिक में स्क्रीनिंग कराने गए वहां सैंपल लिया गया। दोनों मां-बेटे की रिपोर्ट पॉजीटिव आ जाने पर परिवार के दूसरे सभी सदस्यों को क्वारेंटाईन कर दिया गया है। तीसरा पॉजिटिव केस 12 वर्षीय बालिका का है। यह अमिलिया के रहने वाले हैं। इनके पिता 27 जून को इलाहाबाद जाकर शाम को वापस घर आ गए थे। उक्त बालिका की तबीयत सर्दी जुखाम से खराब थी, 3 जुलाई को इनका सैंपल कराया गया। इनके पिता की रिपोर्ट निगेटिव रही तथा घर के अन्य सदस्यों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया।

चौथा पॉजिटिव केस 33 वर्षीय महिला ग्राम रतवार खड्डी के मूल निवासी हैं। वर्तमान में पटेल पुल वार्ड क्रमांक 22 नगर पालिका कॉलोनी में रहते हैं। 2 जुलाई को इंदौर से आई थी, सर्दी जुकाम की शिकायत लेकर 3 जुलाई को फीवर क्लीनिक गई वहां सैंपल हुआ जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इनके घर के अन्य सदस्यों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।

पांचवा पॉजिटिव केस 5 वर्षीय बालक का है। आजाद नगर में रहते हैं अपनी दादी, मां, पिताजी, भाई के साथ मुंबई ठाणे से 2 जुलाई को घर आए हैं। 3 जुलाई को फीवर क्लीनिक में सर्दी खांसी की स्क्रीनिंग की गई थी और सैंपल में इनको पॉजिटिव होना पाया गया बाकी सदस्यों की रिपोर्ट अभी निगेटिव है। सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है।

सभी 5 केसों की रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात सभी को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र सीधी में भर्ती करा दिया गया एवं इनके परिजनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। इसके साथ ही इन व्यक्तियों की कांटैक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है, इनके सीधी संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। सीधी जिले में चार कंटेनमेंट एरिया पहले से थे। आज पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के लिए उनके रहाइस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने की कार्यवाही की जा रही है अब जिले में कुल आठ कंटेनमेंट एरिया बनाये जायेँगे।

उन्होंने बताया कि जमोड़ी सेंगरान में पाए गए पॉजिटिव केस जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय सीधी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य करते हैं। उनके पॉजिटिव पाए जाने पर कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मियों का सैंपलिंग कराया गया क्योंकि कार्यालयीन कार्य के दौरान सभी कर्मी एक दूसरे के संपर्क में किसी ना किसी प्रकार से आ जाते हैं। सावधानी को बरतते हुए लगभग एक सौ सैंपल कलेक्ट किये गये हैं, शेष सैंपल अगले दिन किये जायेँगे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply