- August 7, 2021
सीधी में कोरोना से एक की मौत : तीसरे फेज का आगाज
सीधी [ विजय सिंह ]- करोना की संभावित तीसरे फेज का जिले में आगाज हो चुका है। जिले के रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत ग्राम रैदुअरिया के एक 65 वर्षीय वृद्ध की 4 अगस्त को कोविड वार्ड मेडिकल कॉलेज रीवा में मौत हो गई। 5 अगस्त को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत शव के अंतिम संस्कार नगर निगम रीवा द्वारा कराया गया। इसके पूर्व 30 जुलाई को जिले में चुरहट तहसील के कमर्जी व सिहावल के अमिलिया में एक-एक व्यक्ति करोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
प्रभारी तहसीलदार शिव शंकर शुक्ला ने बताया कि ग्राम रैदुअरिया में करोना से मृत्यु की सूचना उपरांत मृतक के निवास के समीप मिनी कांटोनमेंट बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मृतक के परिजनों समेत संपर्कियों की जांच की जा रही है।
मृतक का स्वास्थ्य कई दिनों से खराब था। पीड़ित को 3 अगस्त को रामपुर नैकिन स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिये परिजन लेकर गये थे, जहां चिकित्सकों ने हालत खराव होने पर संजय गांधी अस्पताल को रेफर कर दिया गया था। लेकिन परिजनों को यह नहीं बताया गया कि पीड़ित कोरोनावायरस से ग्रसित है। पीड़ित को इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती किया तो अस्पताल प्रबंधन उसे कोविड बार्ड ले गये ; जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सीधी जिले में आज दिनांक तक कुल संक्रमितों की संख्या 9222, डिस्चार्ज 9132, एक्टिव केस 02 तथा मृतक संख्या 90 हो गई है।