सीधी का सातवां पाॅजिटिव पास लेकर मुम्बई गया और करोना संक्रमित होकर लौटा

सीधी का सातवां पाॅजिटिव पास लेकर मुम्बई गया और करोना संक्रमित होकर लौटा

सीधी ( विजय सिंह स्वतंत्र पत्रकार ) – जिले के पहले कैंटोन्मेंट कोल्हूडीह में मिले सातवें करोना पाजिटिव, लाॅक डाउन में पास लेकर मुम्बई गया और वापसी में संक्रमण लेकर लौटा है। उसका परिवार वहां रेड जोन घोषित क्षेत्र में फंसा था।

ग्राम कोल्हूडीह में आज कोरोना पॉजिटिव पाये गये 31 वर्षीय युवक  द्वारा बताया गया कि वह अपने माता-पिता, पत्नी, 2 बच्चे क्रमशः 11 वर्ष एवं 8 वर्ष, भाई एवं साला के साथ मुंबई में लंबे समय से रहता था। लगभग ढाई माह पहले अपने गृह ग्राम कोल्हुडीह आया था और उसी समय लॉकडाउन प्रारंभ हो जाने के कारण वापस मुबंई नही जा सका। परिवार मुम्बई में ही फंस गया था।

मुंबई जाने के लिये वह प्रयासरत रहा और पास लेकर गांव की गाड़ी बुक कर के 11 मई  को सीधी से मुंबई के लिए रवाना हुआ। 13 मई को दोपहर में मुंबई अपने घर पहुंचा और भोजन, आराम करने के बाद पिता को छोड़कर बांकी सभी के साथ रास्ते के लिए खाद्य सामग्री लेकर 12ः30 बजे रात में सीधी के लिए रवाना हुआ।

वापसी की यात्रा में वह इंदौर बार्डर और कटनी में पानी के लिए थोड़ा सा रुके था और निरंतर चलकर 16 मई की शाम को मोहनिया चेकपोस्ट पहुंचा। वहां सभी की स्क्रीनिग करवाई और गृह ग्राम के लिए रवाना हुए रास्ते से ही ग्राम के सचिव को फोन से सूचित किया गया कि हम मुंबई से लौट आये हैं और घर पहुंचने वाले है।

सचिव के द्वारा दी गई सूचना पर कंटेनमेंट एरिया कोल्हूडीह में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले से ही थी। बी.एम.ओ. सेमरिया द्वारा तुरंत सभी की स्क्रीनिंग कराई गई तथा सभी का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया।
करोना पॉजिटिव और उनके भाई और साले का सैम्पल रेड जोन एरिया से आने के कारण कलेक्ट कराया गया और 23 मई को 32 सेम्पलों के साथ मेडिकल कालेज रीवा भेजा गया था, जिसमे से 1 पॉजिटिव और शेष 31 निगेटिव पाये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मिश्रा ने बताया कि आज 25 मई को 32 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से ग्राम कोल्हूडीह के एक व्यक्ति उम्र 31 वर्ष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त होने के तत्काल बाद केस को उसके गृह ग्राम से आइसोलेशन सेन्टर सीधी में भर्ती करा दिया गया है।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply