• December 10, 2014

सीओपी, लीमा में चीन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक : पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर

सीओपी, लीमा में चीन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक : पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर

पेरु के लीमा में सीओपी-20 के उच्‍चस्‍तरीय खंड के शुभारंभ से एक दिन पहले पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने चीन के राष्‍ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के उपाध्‍यक्ष श्री जी झेनहुआ के साथ लीमा में द्विपक्षीय बैठक की।

इन दोनों मंत्रियों ने जलवायु परिवर्तन पर जारी विचार-विमर्श से जुड़े आपसी हित वाले मुद्दों पर चर्चा की। चीन और अमेरिका का हालिया संयुक्‍त वक्‍तव्‍य भी इन मुद्दों में शामिल है। इन मंत्रियों ने खासकर डरबन प्‍लेटफॉर्म पर गठित तदर्थ सरकारी समूह के तहत बातचीत की ताजा स्थिति पर विचार- विमर्श किया। इन दोनों मंत्रियों ने विकासशील देशों की एकता को बनाए रखने एवं उसे मजबूती प्रदान करने की जरूरत पर बल दिया ताकि इस प्रक्रिया के महत्‍वाकांक्षी, व्‍यापक एवं सकारात्‍मक नतीजे हासिल किए जा सकें।

दोनों मंत्रियों ने इस बात पर जोर दिया कि सम्‍मेलन के तहत बातचीत के नतीजे निश्चित तौर पर समानता, साझा लेकिन जवाबदेही में अंतर और विशिष्‍ट क्षमता के सिद्धांतों के अनुरूप होने चाहिए। उन्‍होंने इस बात पर भी सहमति जताई कि जलवायु परिवर्तन पर अनुकूलता एक बेहद जरूरी वैश्विक प्राथमिकता को दर्शाती है और नये करार में इस पर अवश्‍य बराबर जोर दिया जाना चाहिए।

उन्‍होंने विकासशील देशों को वित्‍तीय मदद मुहैया कराने के वास्‍ते विकसित देशों द्वारा किए गए वायदों को जल्‍द पूरा करने के लिए इन मुल्‍कों का आह्वान किया। इन दोनों मंत्रियों ने लीमा सीओपी के सकारात्‍मक नतीजे के लिए लगातार काम करने का अपना साझा संकल्‍प दोहराया। इन मंत्रियों ने इसके साथ ही सप्‍ताह के दौरान फिर से मिलने पर सहमति जताई ताकि इनके विचारों को साझा किया जा सके और उनके कदमों में तालमेल बैठाया जा सके।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply