- January 19, 2018
सीएसआर समिट — 11 श्रेणियों में अवार्ड, 25 जनवरी तक ऑनलाईन आवेदन
जयपुर— कॉपरेटिव सोशल रेस्पोन्सेबिलिटी सचिव एवं उद्योग आयुक्त श्री कुंजी लाल मीणा ने बताया है कि फरवरी माह में आयोजित होने वाले राजस्थान सीएसआर समिट में उल्लेखनीय कार्य करने वाले औद्योगिक प्रतिष्ठानों व संस्थाआें को11 श्रेणियों में पुरस्कृृत किया जाएगा।
श्री मीणा ने यह जानकारी शुक्रवार को उद्योग भवन में आयोजित एक बैठक में दी। उन्होंने बताया कि सीएसआर समिट अवार्ड के लिए ऑनलाईन आवेदन मांगे गए हैं, उसके लिए सीएसआर संस्थाएं 25 जनवरी तक सीएसआर पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर आवेदन कर सकती है।
उन्होंने बताया कि अवार्ड के लिए चुनी जाने वाली सात श्रेणियों में कृृषि, खाद्य एवं न्यूट्रिशन, हेल्थ केयर, शिक्षा, कौशल विकास, उर्जा, पर्यावरण, वाटर, सेनिटेशन व हाईजीन, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर और विशेष श्रेणी में ओल्ड एज, विशेष योग्यजन और अन्य क्षेत्र में सीएसआर के तहत किए जाने वाले उल्लेखनीय कार्य करने वाली कंपनियों-संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।