• April 17, 2018

सीएम विंडो — 5077 शिकायतों का निवारण : नगराधीश

सीएम विंडो — 5077 शिकायतों का निवारण : नगराधीश

झज्जर—- नगराधीश एवं जिला नोडल अधिकारी सीएम विंडो अश्विनी कुमार ने मंगलवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम विंडो व एसएमजीटी पर दर्ज शिकायतों के निवारण की समीक्षा बैठक की।
17 CTM
नगरीधीश ने कहा कि जिला से संबंधित सीएम विंडो पर दर्ज 5077 शिकायतों का अब तक निवारण हो चुका है। नोडल अधिकारी ने बैठक में बकाया शिकयतों की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्धारित समय सीमा में निवारण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ग्रीवांस टै्रक्टर (एसएमजीटी)पर दर्ज शिकायतों को भी विभाग गंभीरता से लें , एसएमजीटी पर दर्ज शिकायतों के निवारण के लिए भी समय सीमा निर्धारित की गई है। सरकार की नीति स्पष्ठ है कि आमजन की शिकायतों का निवारण तत्परता से हो।

नगराधीश ने कहा कि कहा कि सीएम विंडो प्रदेश के मुख्यमंत्री और आमजन के बीच सीधे संवाद का सशक्त माध्यम है। विभागों का दायित्व बनता है सीएम पोर्टल व एसएमजीटी पर शिकायत दर्ज होते ही टेकन ओवर करें ताकि समस्या का समाधान जल्द हो सके।

एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) अपलोड कर दें। उन्होंने कहा कि यह देखने मे आया है कि सीएम विंडो दर्ज शिकायत का समाधान विभाग की ओर से कर दिया गया है लेकिन एटीआर अपलोड नहीं की है। इससे सीएम पोर्टल पर शिकायत बकाया के कालम दर्ज रहती है।

इस अवसर पर एसडीएम बादली त्रिलोक चंद, जिला खेल अधिकारी सत्यदेव मलिक, बीडीपीओ इकबाल राठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply