- June 30, 2017
सीएम घोषणाओं की समीक्षा-और निर्देश –विधायक नरेश कौशिक
बहादुरगढ़, 30 जून–बहादुरगढ़ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने, जनसमस्याओं को निदान करने के साथ ही नई परियोजनाओं के क्रियांवयन के लिए विधायक नरेश कौशिक ने शुक्रवार को गोरैया पर्यटन केंद्र परिसर में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में अधिकारियों ने निर्धारित समय में विकास योजनाओं को पूरा करने का विश्वास दिलाया।
सीएम घोषणाएं:
विधायक नरेश कौशिक ने एसडीएम जगनिवास सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ गोरैया पर्यटन केंद्र परिसर में बैठक की।
-बहादुरगढ़ जनविकास रैली में की गई घोषणाओं पर चर्चा।
-सभी घोषणाएं पूरी करते हुए क्षेत्र के लोगों को लाभांवित किया जाएगा।
– आगामी 7 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा उनके द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर चंडीगढ़ में बैठक।
– घोषणाओं पर अमल की रिपोर्ट।
– लंवित कार्यों को तेजी से निपटाने का निर्देश ।
– बरसाती पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद् अधिकारियों को आदेश दिये ।
– शहरी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति सडक़ों पर पैदा न हो।
– नालों की नियमित सफाई करवाई जाए ।
– जहां कहीं भी सडक़ों पर गड्डे बने हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से भरवाया जाए।
ट्रासंपोर्ट नगर विकसित करने की योजना :ट्रांसपोर्ट नगर को सही ढंग से विकसित करने के लिए प्रस्तावित अधिकारियों के साथ स्थल का मुआयना।
विभिन्न स्थानों पर स्थित ट्रांसपोर्ट यूनियन को एक ही स्थान पर आटो मार्केट के साथ ही जमीन उपलब्ध करवाते हुए ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाएगा।
– आटो मार्केट एसोसिएशन की मांग को भी पैरवी करते हुए पूरा करवाया और आटो मार्केट बनाने की योजना को पूरा किया।
– ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए भी वे पूरी तरह से सजग हैं।
– उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को इस संबंध में उचित विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
— ट्रांसपोर्ट नगर के विकसित होने से ट्रांसपोर्टर को दुकानें अलाट भी होंगी और शहर को भी भीड़ से निजात मिलेगी।
**जीएसटी आर्थिक विकास में अहम** विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि एक जुलाई से माल और सेवा कर (जीएसटी) लागू हो रहा है।
– प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के आर्थिक विकास में जीएसटी को लागू करना अहम कदम है।
– आज से पूरे देश में समान कर की नई शुरूआत हुई है जिससे हर वर्ग के व्यापारियों के साथ ही उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ होगा।
– जो लोग जीएसटी का विरोध कर रहे हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।
-आम आदमी और व्यापारियों दोनों की ही जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जीएसटी को लागू करने का फैसला लिया है।
– जो कानून के दायरे में रहकर काम करना चाहता है और टैक्स देने में जिसे कोई दिक्कत नहीं है उसके लिए जीएसटी एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस मौके पर तहसीलदार नरेंद्र कुमार, संपदा अधिकारी विजय राठी, बीडीपीओ रामफल सिंह, नायब तहसीलदार श्रीभगवान सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।