- February 24, 2022
सिर्फ 18000 करोड़ रुपये की वसूली
भगोड़े कारोबारियों विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से सरकार अब तक 18000 करोड़ रुपये की वसूली कर चुकी है। ये पैसे बैंकों में वापस आ चुके हैं।
यह जानकारी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को दी। सरकार कोशिश कर रही है कि इन भगोड़े कारोबारियों से जल्द से जल्द पूरे पैसे वसूल लिए जाएं।
तुषार मेहता ने जस्टिस एएम खानविलकर की अगुवाई वाली खंडपीठ के समक्ष बताया कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट से जुड़े मामले कुल मिलाकर 67,000 करोड़ रुपये के हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मौजूदा समय में 4,700 मामलों की जांच कर रहा है।
सुप्रीम कोर्ट, ईडी को पीएमएलए के तहत प्राप्त शक्तियों के वृहद दायरे को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है।
प्रवर्तन निदेशालय को पीएमएलए के तहत जांच, जब्ती, सर्च और संपत्ति जब्त करने का अधिकार प्राप्त है।
भारत में हर साल पीएमएलए के तहत बेहद कम मामलों की जांच!
तुषार मेहता ने कोर्ट में यह भी बताया कि भारत में पीएमएलए के तहत हर साल बहुत कम मामलों को जांच के लिया जाता है। वहीं ब्रिटेन में मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत हर साल 7,900 मामले, अमेरिका में 1,532 मामले, चीन में 4,691 मामले, आस्ट्रिया में 1,036 मामले, हांगकांग में 1,823 मामले, बेल्जियम में 1,862 मामले और रूस में 2,764 मामले दर्ज किए जाते हैं।