• March 21, 2022

सिराणा, दूधिया और बिट्ठू ग्रामों में दो माह में खोले जाएंगे पशु चिकित्सा उप केन्द्र -पशुपालन मंत्री

सिराणा, दूधिया और बिट्ठू ग्रामों में दो माह में खोले जाएंगे पशु चिकित्सा उप केन्द्र -पशुपालन मंत्री

जयपुर——- पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को विधान सभा में आश्वस्त किया कि पाली विधानसभा क्षेत्र के सिराणा, दूधिया और बिट्ठू ग्रामों में दो माह में पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोलने के प्रयास किये जायेंगे।

श्री कटारिया ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि पशुधन सहायकों के 1136 पदों की भर्ती के लिए 11 मार्च 2022 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2022 निर्धारित है तथा परीक्षा का आयोजन 4 जून 2022 को किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षा परिणाम आते ही रिक्त पदों को भर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सकों के 900 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम भी जारी किया जा चुका था लेकिन न्यायलय द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग को परिणाम दोबारा निकालने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण होने पर पशु चिकित्सकों के रिक्त पदों को भी भर दिया जाएगा।

इससे पहले पशुपालन मंत्री ने विधायक श्री ज्ञानचंद पारख के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि नवीन पशु चिकित्सा संस्थाओं का सृजन, कार्मिकों के अतिरिक्त पदों का सृजन, कार्मिकों की अनिवार्य/स्वैच्छिक सेवानिवृति के कारण विभागीय संस्थाओं में कार्मिकों के पद रिक्त होते हैं। उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को कार्मिकों की उपलब्धता अनुसार भरा जाता है। विभाग के नाम भू-स्वामित्व के दस्तावेज प्राप्त होने पर वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता अनुसार पशु चिकित्सा संस्थाओं हेतु राजकीय भवन निर्माण करवाये जाते हैं।

उन्होंने पाली विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत पशु चिकित्सा संस्थाओं का स्थानवार एवं श्रेणीवार विवरण, संचालित पशु चिकित्सा संस्थाओं में स्वीकृत एवं रिक्त पदों स्थानवार व रिक्ति दिनांक सहित विवरण और राजकीय भवन विहीन पशु चिकित्सा संस्थाओं का विवरण सदन के सदन के पटल पर रखा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply