- October 18, 2018
‘सिमला’ से शिमला और अब शिमला से श्यामला पर शोर
शिमला: देश में एक बार फिर शहरों के नाम बदलने को लेकर सियासत शुरू हो गई है, जिसका असर अब पहाड़ों की रानी शिमला में भी देखने को मिल रहा है।
क्या शिमला का नाम श्यामला होना चाहिए या नहीं?
इस पर हिमाचल प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का अहम बयान– अगर श्यामला से शहर का नाम शिमला हो सकता है तो फिर शिमला से श्यामला क्यों नहीं?
शिमला का पुराना नाम ‘श्यामला’
बता दें कि शिमला का पुराना नाम श्यमाला था। शिमला के कालीबाड़ी मंदिर को पहले श्यामला माता के नाम से जाना जाता था। इसी पर इस शहर का नाम श्यामला हुआ करता था। बाद में मंदिर का नाम कालीबाड़ी और शहर का नाम शिमला कर दिया गया।
अंग्रेजों का ‘सिमला’
जब अंग्रेज पहाड़ों की रानी शिमला आए तो उन्होंने इसका नाम ‘सिमला’ कर दिया जोकि बाद में शिमला हो गया। अंग्रेजों ने वर्ष 1864 में इस शहर को बसाया था। इसे लेकर कांग्रेस कार्यकाल में विहिप ने सरकार को शिमला का नाम बदलने को लेकर एक मैमोरंडम भी सौंपा था।