सितंबर में रिलीज होने वाली फिल्म –दर्शकों को बेताबी से इंतजार–बत्ती गुल मीटर चालू

सितंबर में  रिलीज होने वाली फिल्म –दर्शकों को बेताबी से इंतजार–बत्ती गुल मीटर चालू

नई दिल्ली————- सितंबर का महीना बॉलीवुड सितारों के लिए बेहद खास रहने वाला है। जिसका दर्शकों को बेताबी से इंतजार है।

सिनेमाघरों में रीलिज होने वाली फिल्में
********************

लैला मजनू (7 सितंबर)

बॉलीवुड के दो बड़े डायरेक्टर एकता कपूर और इम्तियाज अली ‘लैला मजनू’ की कहानी लेकर आए हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है। इस फ‍िल्‍म में एक्‍टर अव‍िनाश त‍िवारी ने मजनूं का क‍िरदार न‍िभाया है, वहीं एक्ट्रेस तृप्‍त‍ि ड‍िमरी उनकी लैला बनी हैं।

जेपी दत्ता का पलटन (7 सितंबर)

बॉलीवुड में ‘बॉर्डर’ और ‘एलओसी कारगिल’ जैसी फिल्में देने वाले जेपी दत्ता अब दर्शकों के लिए फिल्म ‘पलटन’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी के अलावा टीवी एक्टर गुरमात चौधरी, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद सहित हर्षवर्धन राणे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

मनमर्जियां (14 सितंबर)

फिल्म को आनंद एल.राय ने प्रोड्यूस किया है जबकि निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। अनुराग कश्यप की रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्म में तापसी पन्नू और विक्की कौशल के बीच की केमिस्ट्री साफ साफ नजर आ रही है लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म से कमबैक कर रहे अभिषेक बच्चन से ही तापसी पन्नू की शादी होगी।

बत्ती गुल मीटर चालू (21 सितंबर)

शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का नया गाना ‘देखते देखते’ रिलीज कर दिया गया है। डायरेक्टर श्री नारायण सिंह की यह फिल्म बिजली चोरी और भ्रष्टाचार के ईर्दगिर्द की कहानी को बयां करती है।

मंटो (21 सितंबर)

मशहूर कहानीकार और लेखक सआदत हसन मंटो की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा रसिका दुग्गल, ताहिर राज भसीन, दिव्या दत्ता, ऋषि कपूर और गुरदास मान मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास ने किया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो के किरदार में नजर आएंगे। नवाज ने मेहनताने के रुप में सिर्फ एक रुपया लिया है।

सुई धागा (28 सितंबर)

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई धागा’ का कान्सेप्ट काफी मजेदार है। ‘सुई धागा’ फिल्म की टाइटल के साथ ‘मेड इन इंडिया’ टैगलाइन को जोड़ा गया है। फिल्म का विषय स्वरोजगार के लिए एक युवा के संघर्ष की कहानी है।

पटाखा (28 सितंबर)

विशाल भारद्वाज की कॅामेडी ड्रामा फिल्म ‘पटाखा’ का ट्रेलर काफी मजेदार है। ये फिल्म चरण सिंह पथिक की लघु कथा पर आधारित है। जिसकी कहानी दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है।

बड़ी बहन के रूप में सान्या मल्होत्रा और छुटी बहन के रूप में राधिका मदन को लिया गया है।

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply