- March 30, 2016
सिडनी में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया :- मंत्री श्री अरुण जेटली
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भारत का 5वां सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है। 1919 में स्थापित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दिसंबर 2015 तक 3,27,412 करोड़ रुपए की जमा और 2,62,477 करोड़ रुपए के अग्रिमों के साथ 5,89,889 करोड़ रुपए के व्यापार किया है। यूनियन बैंक 4153 शाखाओं के माध्यम से खुदरा, कृषि, एमएसएमई, बड़े कॉर्पोरेट और एनआरआई ग्राहकों के लिए उत्पाद और सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें 3 विदेशी शाखाएं और 6999 एटीएम, 9 भाषाओं में 24*7 तक चलने वाले समर्पित कॉल सेंटर और इंटरनेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग जैसे वैकल्पिक चैनल भी शामिल हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में मोबाइल वैलेट ‘’डिगिपर्स’’ की शुरुआत की है, जो बिल भुगतान, डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, विर्चुअल कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग और आईएमपीएस के माध्यम से फंड ट्रांसफर की सुविधाएं प्रदान करता है; इसके अलावा यूनियन सेल्फी और ऑनलाइन खाता खोलने की शुरूआत भी की है।