सिगरेट पर वैट 40 % :: तम्बाकू पर वैट 65 %

सिगरेट पर वैट  40 % :: तम्बाकू पर वैट 65 %

जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि राजस्थान में तम्बाकू उत्पादों, पान मसाला एवं तम्बाकू पर वैट की दर अब भी पड़ौसी राज्यों से तुलना में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में तम्बाकू पर वैट दर 45 प्रतिशत और तम्बाकू उत्पादों एवं पान मसाला पर वैट दर 35 प्रतिशत है।

इसकी तुलना में दिल्ली में इन पर 20 एवं 12.50 प्रतिशत, हरियाणा में 20 एवं 13.125 प्रतिशत, पंजाब में 13 एवं 14.30 प्रतिशत, गुजरात में 25 एवं 15 प्रतिशत, कर्नाटक में 20 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 27, उत्तर प्रदेश एवं असम में 30-30 प्रतिशत तथा हिमाचल प्रदेश में 36 प्रतिशत वैट लागू है।

वैट तर्कसंगत नहीं होने से हो रही थी कर चोरी

श्री राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में तम्बाकू पर वैट दर 4 अप्रैल, 2007 को 12.50 प्रतिशत थी, जिसे बढ़ाकर 8 जुलाई, 2009 को 20 प्रतिशत, 9 मार्च, 2011 को 40 प्रतिशत, 26 मार्च, 2012 को 50 प्रतिशत तथा 6 मार्च, 2013 को 65 प्रतिशत कर दिया गया था।

देश में यह सर्वाधिक वैट दर थी। वैट दर तर्कसंगत नहीं होने के कारण कर चोरी को प्रोत्साहन मिल रहा था, साथ ही प्रदेश को राजस्व हानि भी हो रही थी। राज्य को तम्बाकू में वर्ष 2013-14 के दौरान पूर्ववर्ती वर्ष की तुलना में 60 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा उठाना पड़ा। इसी तरह पान मसाले में 2011-12 की तुलना में 2012-13 में 42 करोड़ रुपये की राजस्व हानि हुई।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में पान मसाले एवं तम्बाकू पर 5 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई थी। इस वर्ष 16 अप्रेल को राज्यव्यापी सर्वे में 1.80 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई थी।

सिगरेट पर वैट दरों में 25 से 40 प्रतिशत बढ़ोतरी

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जहां तक सिगरेट पर वैट दरों का प्रश्न है राज्य में सिगरेट पर टैक्स दरें सिगरेट की लम्बाई पर निर्धारित है। राज्य सरकार ने सिगरेट से प्राप्त होने वाले राजस्व की बढ़ोतरी के लिए उनकी लम्बाई एवं श्रेणी के आधार पर जून 2015 को पूर्व की दरों में 25 से 40 प्रतिशत की वृद्घि की है।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply