- October 1, 2015
सिंहस्थ-2016: 357 ग्राम को स्मार्ट बनाया जायेगा
सिंहस्थ-2016 के मद्देनजर उज्जैन क्षेत्र के 357 ग्राम को स्मार्ट बनाया जायेगा। सिंहस्थ के दौरान तीर्थ-यात्री इन ग्रामों से गुजरकर अच्छा अनुभव करेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने यह बात उज्जैन में ‘स्मार्ट विलेज-स्मार्ट पंचायत” कार्यशाला में कही। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि स्व-करारोपण योजना में पंचायतों के 20 लाख का स्व-करारोपण करने पर शासन की ओर से उन्हें 40 लाख रूपये की राशि दी जायेगी। उन्होंने कहा कि चयनित ग्रामों के निवासियों को प्रस्ताव करना होगा कि ग्राम में मद्य-निषेध हो, सामाजिक कुरीतियों को त्यागा जाये तथा कोई भी व्यक्ति खुले में शौच और गाँवों में झगड़े-विवाद नहीं करे।
अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरूणा शर्मा ने बताया कि स्मार्ट गाँव सिंहस्थ में आने वाले श्रद्धालुओं का ‘अतिथि देवो भव:’ की अवधारणा के अनुरूप स्वागत करें। इससे देश-विदेश में अच्छी छवि बनेगी। सभी ग्राम में स्थायी मूलभूत कार्य करवाये जायेंगे। ग्रामों में सभी मकान पक्के होंगे। सभी घरों में शौचालय, नल कनेक्शन तथा सड़क आदि की पूरी व्यवस्था होगी। सभी ग्राम में स्कूल, आँगनवाड़ी, पंचायत भवन आदि होंगे। ग्रामों को वाई-फाई करने का भी प्रयास किया जा रहा है। गाँव के पाँच किलो मीटर के रेडियस में पोस्ट आफिस और बैंक सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इन सभी ग्राम में ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत जैविक और अजैविक कचरा अलग-अलग किया जायेगा। प्लास्टिक का कचरा 18 रूपये प्रति किलो में खरीदा जायेगा, जिसे सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जायेगा। कार्यशाला में सांसद डॉ. चिन्तामणि मालवीय, विधायक डॉ. मोहन यादव, श्री दिलीप सिंह शेखावत, श्री अनिल फिरोजिया, श्री सतीश मालवीय, श्री बहादुरसिंह चौहान और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री महेश परमार मौजूद थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उज्जैन एवं इन्दौर संभाग के कुल 357 ग्राम का चयन स्मार्ट विलेज-स्मार्ट पंचायत योजना में किया गया है। इसमें उज्जैन जिले के 67, मंदसौर के 67, नीमच के 32, रतलाम के 73, देवास के 37, शाजापुर के 13, आगर-मालवा के 16, धार के 19 और झाबुआ के 33 ग्राम शामिल हैं। |