- February 14, 2015
सिंहस्थ के 386 करोड़ के 114 निर्माण कार्य का भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन में महाकाल वन प्रोजेक्ट में निर्मित किये गये हरिफाटक ओवर ब्रिज की चौथी भुजा का लोकार्पण किया। लगभग 11 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 430 मीटर लम्बी इस भुजा से महाकाल वन प्रोजेक्ट में बनाये जा रहे इंटरप्रिटेशन सेन्टर को जोड़ा गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंहस्थ-2016 के लिये कुल 114 निर्माण कार्य का भूमि-पूजन भी किया। सभी कार्य की लागत 386 करोड़ रुपये है। इस अवसर पर उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, राज्य योजना मण्डल उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन, महापौर श्री रामेश्वर अखंड, सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया, लोकसभा सदस्य डॉ. चिन्तामणि मालवीय, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री सुरेंद्र सिंह तथा उज्जैन के विधायक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मकानों का कब्जा सौंपा इंटरप्रिटेशन सेन्टर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जे.एन.एन.यू.आर.एम. के बीएसयूपी घटक की स्लम रीहेबिलिटेशन स्कीम में निर्मित नृसिंह बस्ती के आवासों का हितग्राहियों को प्रतीक-स्वरूप कब्जा सौंपा। मुख्यमंत्री ने हितग्राही सरजूबाई, कलाबाई एवं संतोषबाई को मकानों के प्रमाण-पत्र एवं चाबी सौंपी। |