- December 30, 2015
सिंधु समाज को मालिकाना हक
मुख्यमंत्री श्री शिवाराज सिंह चौहान ने कहा है कि सिंधु समाज के वे लोग जो पाकिस्तान से विस्थापित होकर यहाँ आये हैं और राजस्व या नजूल की भूमि पर वर्षों से रह रहे हैं उन्हें उस जमीन का मालिकाना हक दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे क्षेत्रों को अधिसूचित क्षेत्र घोषित कर आवासीय पट्टे दिये जाने की कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान सोमवार को सतना जिले के मैहर के गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह, विधायक श्री हर्षनारायण सिंह और पूर्व विधायक श्री नारायण त्रिपाठी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का सिंधु समाज के झूलेलाल मंदिर मंगल भवन में स्वागत किया गया। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में सिंधु समाज का अमूल्य योगदान रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान मैहर में माँ शारदा मंदिर के प्रधान पुजारी और रमेश पाण्डेय बम-बम महाराज के निवास गये और उनकी कुशल-क्षेम पूछी। मुख्यमंत्री ने मैहर के गुरुद्वारे में मत्था टेका। श्री चौहान को गुरुद्वारे में पगडी बाँधकर और तलवार भेंट कर स्वागत किया।