सिंचाई विभाग के 69 अधीक्षण अभियन्ताओं का उठा -पटक

सिंचाई विभाग के 69 अधीक्षण अभियन्ताओं का उठा -पटक

लखनऊः———– उ0प्र0 के सिंचाई एवं सिंचाई (यांत्रिक) मंत्री श्री धर्म पाल सिंह के निर्देश पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सिविल संर्वग के अधीक्षण अभियन्ताओं को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया गया है।

विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार श्री नरेन्द्र कुमार को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (पूर्वी गंगा) मुरादाबाद, राजपाल सिंह को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (सरयू-2) गोण्डा, सेवा राम को षष्टम् मण्डल सिंचाई कार्य लखनऊ, अजय कुमार राय को अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ, राकेश कुमार प्रमुख अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण मण्डल-1 मिर्जापुर, रमेश चन्द्र को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (पूर्व) गोरखपुर,रमेश चन्द्र वर्मा को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (विन्ध्याचल), इलाहाबाद, रवीन्द्र कुमार अग्रवाल को रामगंगा बांध मण्डल, कालागढ़, सूरज पाल सिंह को प्रतिनियुक्ति पर वाल्मी संगठन लखनऊ, सत्य नारायण मुख्य अभियन्ता को अष्टमदशम् मण्डल सिंचाई कार्य, इलाहाबाद,तारा चन्द्र प्रमुख अभियन्ता को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (बाणसागर) इलाहाबाद, यतेन्द्र पाल सिंह को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (बेतवा परियोजना) झांसी, अवधेश कुमार शर्मा को सिंचाई कार्य मण्डल मुरादाबाद, शरद कुमार सिंह को पंचम मण्डल सिंचाई कार्य, बरेली, सिद्धार्थ कुमार सिंह को सिंचाई कार्य मण्डल, इलाहाबाद, रामेश्वर कुमार मिश्रा को द्वादशम् मण्डल सिंचाई कार्य लखनऊ, सुमन कुमार उपाध्याय ड्रेनेज मण्डल अलीगढ़, शाहिद अली खान को अनुसंधान एवं नियोजन मण्डल, अलीगढ़, कुंज बिहारी सिंह को अनुसंधान एवं नियोजन (जल संसाधन) मण्डल, इलाहाबाद, राजीव कुमार पाण्डेय को अनुसंधान एवं नियोजन मण्डल-5 लखनऊ, अरूण कुमार को अनुसंधान एवं नियोजन मण्डल-2 लखनऊ, भारतन्े दु गौड़ को मध्य गंगा नहर निर्माण मण्डल, रूड़की, राम लाल को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (कनहर) मिर्जापुर, दिलीप कुमार चतुर्वेदी को अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय प्रमुख अभियन्ता लखनऊ, कर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (यमुना) ओखला, जितेन्द्र कुमार अग्रवाल मध्य गंगा नहर निर्माण मण्डल बुलन्दशहर, प्रभात कुमार सिंह अधीक्षण अभियन्ता, सूचना प्रणाली संगठन लखनऊ, कामिनी कान्त राय को गण्डक सिंचाई कार्य मण्डल-2 गोरखपुर, अवनीश साहू को गण्डक बाढ़ मण्डल, बस्ती, धर्मेन्द्र कुमार तिवारी को सिंचाई कार्य मण्डल, इटावा, रजत अग्रवाल को अनुसंधान एवं नियोजन मण्डल-3, लखनऊ, श्यामजी चौबे को निदेशक बांध सुरक्षा प्रकोष्ठ,लखनऊ,अमित प्रणव को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी कार्यालय प्रमुख अभियन्ता, लखनऊ,देव राज को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (दक्षिण) झांसी, गिरीश चन्द्र अग्रवाल परिकल्प मण्डल-2, लखनऊ, भानु प्रताप सिंह को ड्रेनेज मण्डल, बलिया, अजय कुमार झा को सिंचाई निर्माण मण्डल, बहराईच, राजीव कुमार सिंह को अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय प्रमुख अभियन्ता, लखनऊ, राकेश कुमार गुप्ता को ड्रेनेज मण्डल, लखनऊ, दिनेश कुमार मिश्रा को बैराज निर्माण मण्डल,कानपुर, लवकुश सिंह को सिंचाई निर्माण मण्डल, बस्ती, मुरली प्रसाद को परिकल्प मण्डल-प्रथम, लखनऊ, ओम प्रकाश यती को अधीक्षण अभियन्ता राज्य प्रशिक्षण अकादमी, ओखला, अखिलेश कुमार को सिंचाई कार्य मण्डल, ओबरा, आलोक चतुर्वेदी को द्वितीय मण्डल सिंचाई कार्य, कानपुर, संतोष कुमार पाण्डेय को बाढ़ मण्डल, लखीमपुर, नवीन कुमार त्रिपाठी को अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय प्रमुख अभियन्ता, लखनऊ, संजय कुमार को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (सरयू प्रथम), फैजाबाद, राकेश यादव को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (रामगंगा), कानपुर, कुमार विप्लव को अधीक्षण अभियन्ता (विधि प्रकोष्ठ), लखनऊ, सीमान्त को कनहर निर्माण मण्डल-2, मिर्जापुर, कुलदीप श्रीवास्तव को प्रतिनियुक्ति पर-पैक्ट संगठन, लखनऊ, सन्तोष कुमार सिंह को एकादशम् मण्डल, सिंचाई कार्य, फैजाबाद, प्रभाकर प्रसाद को सिंचाई कार्य मण्डल, सीतापुर, महेश्वरी प्रसाद को अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय प्रमुख अभियन्ता,लखनऊ, अशोक कुमार सिंह को अनुश्रवण प्रकोष्ठ, लखनऊ प्रभात कुमार दुबे को बाढ़ प्रबन्धन प्रकोष्ठ कार्यालय प्रमुख अभियन्ता, लखनऊ,देवेश शुक्ला को राप्ती नहर निर्माण मण्डल-2, बस्ती, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव को सिंचाई निर्माण मण्डल, महोबा, विष्णु कुमार अग्रवाल को ड्रेनेज मण्डल,कानपुर, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव को तृतीय मण्डल सिंचाई कार्य, आगरा, न्याज अहमद को नवम् मण्डल सिंचाई कार्य, बहराइच, विकास कुमार सिंह को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी (पैक्ट) लखनऊ, डा0 अम्बुज द्विवेदी को सिंचाई निर्माण मण्डल, झांसी, दिनेश सिंह को गण्डक बाढ़ मण्डल, गोरखपुर, संदीप कुमार खरे को गुण नियंत्रण मण्डल, फैजाबाद, आनन्द कुमार आनन्द को चतुर्दशम मण्डल सिंचाई कार्य, आजमगढ,राधेकृष्ण को अनुसंधान एवं नियोजन मण्डल-6, लखनऊ एवं विद्या सागार सिंह परियोजना क्रियान्वयन अनुश्रवण मण्डल लखनऊ कर दिया गया है।

सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकारी – अशोक कुमार

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply